July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 05 फरवरी* यूपी आजतक से खास खबरें लगातार अपडेट

औरैया 05 फरवरी* यूपी आजतक से खास खबरें लगातार अपडेट

[2/5, 5:33 PM] +91 97600 76459: ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्यवाही

अपराधिक पृष्ठभूमि रखने वाले 19 व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त

 

विधानसभा चुनाव-2022 शांति व सकुशलपूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत औरैया पुलिस प्रशासन द्वारा दिनांक 25.10.2021 से अब तक के आपराधिक पृष्ठभूमि रखने वाले कुल 19 व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है।

बिनोद कुमार

[2/5, 5:50 PM] Ram Prakash Sharma News: *सच्चे जनसेवक नेता पहले पैदल या साइकिल से मांगते थे वोट*

 

*अब महंगी कारों के काफिले में समर्थकों के साथ करते हैं जनसंपर्क*

 

*बिधूना,औरैया।* पहले कांग्रेस और फिर समाजवादियों का प्रमुख दुर्ग रहे बिधूना विधानसभा क्षेत्र में पहले के जनप्रतिनिधि पैदल या साइकिल से गांव-गांव जनसंपर्क कर वोट मांगते थे लेकिन अबके नेताओं को उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत देखकर ही प्रत्याशी बनाया जाता है और यही कारण है, कि आज के जनप्रतिनिधि चुनाव आयोग की तमाम पाबंदियों के बावजूद महंगी गाड़ियों के काफिले के साथ गांव गांव जनसंपर्क कर वोट मांगते नजर आ रहे हैं, लेकिन चुनाव हारने जीतने के बाद जनता की हिमायत का दावा करने वाले यह जनप्रतिनिधि 5 वर्षों के लिए फिर ब्रह्म की तरह अंतर्ध्यान हो जाते हैं और जनता अपने को ठगा महसूस कर मन मसोस कर रह जाती है। बिधूना विधानसभा क्षेत्र 202 पहले कांग्रेस का और बाद में समाजवादियों का प्रमुख दुर्ग के रूप में अपनी पहचान बना चुका है हालांकि 2017 की राम लहर में हुए चुनाव में इस सीट पर भाजपा ने अपना परचम फहरा दिया है। देश की आजादी के बाद शुरू हुए विधानसभा चुनावों में इस सीट पर पांच बार विधायक रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय गजेंद्र सिंह ऐसे सच्चे जनसेवक थे जो आर्थिक अभावों के बावजूद भी पैदल या साइकिल से चुनावों में गांव गांव वोट मांगते थे, वही इसी क्षेत्र से विधायक रहे स्वर्गीय पंडित विजय शंकर उपाध्याय भी क्षेत्र के अधिकांश गांवों में चुनाव में पैदल जनसंपर्क करने के साथ अपने समर्थकों के माध्यम से सिर्फ मतदाताओं तक अपनी अपील के पर्चे भेज कर विधायक बने थे और इसी तरह पूर्व विधायक स्वर्गीय रामाधार शास्त्री भी पैदल व साइकिल से वोट मांगकर विधायक बनने वाले क्षेत्र के सच्चे जनसेवकों में शुमार हैं। हालांकि आज तस्वीर पूरी तरह बदली हुई नजर आ रही है अधिकांश प्रमुख राजनीतिक दल उन्हीं नेताओं को अपना प्रत्याशी बनाते हैं जो अधिक मजबूत आर्थिक स्थिति के साथ ही हर स्तर पर प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला करने में सक्षम होते हैं। और यही कारण है चुनाव आयोग की तमाम पाबंदियों के बावजूद चल रहे चुनावी घमासान के दौर में क्षेत्र में अधिकांश प्रत्याशी नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए महंगी कारों के बड़े-बड़े काफिलों और समर्थकों की भीड़ के साथ गांव गांव जनसंपर्क करते नजर आ रहे हैं। गौरतलब बात तो यह है कि पहले के पैदल चलने वाले जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने हारने के बाद भी जनता के दुख दर्द में शामिल रहते थे लेकिन आज के नेताओं को सिर्फ चुनाव के समय ही जनता की याद आती है और चुनाव में हारने जीतने के बाद फिर से यह ब्रह्म की तरह अंतर्ध्यान हो जाते हैं। यही सच्चे जनसेवक नेता पहले पैदल या साइकिल से मांगते थे वोट

 

 

अब महंगी कारों के काफिले में समर्थकों के साथ करते हैं जनसंपर्क

 

 

बिधूना औरैया। पहले कांग्रेस और फिर समाजवादियों का प्रमुख दुर्ग रहे बिधूना विधानसभा क्षेत्र में पहले के जनप्रतिनिधि पैदल या साइकिल से गांव-गांव जनसंपर्क कर वोट मांगते थे लेकिन अबके नेताओं को उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत देखकर ही प्रत्याशी बनाया जाता है और यही कारण है कि आज के जनप्रतिनिधि चुनाव आयोग की तमाम पाबंदियों के बावजूद महंगी गाड़ियों के काफिले के साथ गांव गांव जनसंपर्क कर वोट मांगते नजर आ रहे हैं लेकिन चुनाव हारने जीतने के बाद जनता की हिमायत का दावा करने वाले यह जनप्रतिनिधि 5 वर्षों के लिए फिर ब्रह्म की तरह अंतर्ध्यान हो जाते हैं और जनता अपने को ठगा महसूस कर मन मसोस कर रह जाती है। बिधूना विधानसभा क्षेत्र 202 पहले कांग्रेस का और बाद में समाजवादियों का प्रमुख दुर्ग के रूप में अपनी पहचान बना चुका है हालांकि 2017 की राम लहर में हुए चुनाव में इस सीट पर भाजपा ने अपना परचम फहरा दिया है। देश की आजादी के बाद शुरू हुए विधानसभा चुनावों में इस सीट पर पांच बार विधायक रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय गजेंद्र सिंह ऐसे सच्चे जनसेवक थे जो आर्थिक अभावों के बावजूद भी पैदल या साइकिल से चुनावों में गांव गांव वोट मांगते थे वही इसी क्षेत्र से विधायक रहे स्वर्गीय पंडित विजय शंकर उपाध्याय भी क्षेत्र के अधिकांश गांवों में चुनाव में पैदल जनसंपर्क करने के साथ अपने समर्थकों के माध्यम से सिर्फ मतदाताओं तक अपनी अपील के पर्चे भेज कर विधायक बने थे और इसी तरह पूर्व विधायक स्वर्गीय रामाधार शास्त्री भी पैदल व साइकिल से वोट मांगकर विधायक बनने वाले क्षेत्र के सच्चे जनसेवकों में शुमार हैं। हालांकि आज तस्वीर पूरी तरह बदली हुई नजर आ रही है अधिकांश प्रमुख राजनीतिक दल उन्हीं नेताओं को अपना प्रत्याशी बनाते हैं जो अधिक मजबूत आर्थिक स्थिति के साथ ही हर स्तर पर प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला करने में सक्षम होते हैं। और यही कारण है चुनाव आयोग की तमाम पाबंदियों के बावजूद चल रहे चुनावी घमासान के दौर में क्षेत्र में अधिकांश प्रत्याशी नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए महंगी कारों के बड़े-बड़े काफिलों और समर्थकों की भीड़ के साथ गांव गांव जनसंपर्क करते नजर आ रहे हैं। गौरतलब बात तो यह है कि पहले के पैदल चलने वाले जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने हारने के बाद भी जनता के दुख दर्द में शामिल रहते थे लेकिन आज के नेताओं को सिर्फ चुनाव के समय ही जनता की याद आती है और चुनाव में हारने जीतने के बाद फिर से यह ब्रह्म की तरह अंतर्ध्यान हो जाते हैं यही कारण है, कि अपने को हर बार ठगा महसूस करने वाली जनता का इन नेताओं से विश्वास उठता जा रहा है। से विश्वास उठता जा रहा है।

[2/5, 5:50 PM] Ram Prakash Sharma News: *औरैया जिले में कुल 19 शस्त्र धारकों के लाइसेंस हुए निरस्त*

 

*बिधूना तहसील के 5 थानों में 16 शस्त्र लाइसेंस हुए निरस्त*

 

*बिधूना, औरैया।* पुलिस व प्रशासन द्वारा बिधूना तहसील क्षेत्र के 5 थानों में 16 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि बिधूना तहसील क्षेत्र के थाना बिधूना से संबंधित शिवकांत पुत्र रामकीरत निवासी देवरांव व अनिल कुमार पुत्र सरमन सिंह निवासी रुरुकलां , दिबियापुर थाना क्षेत्र से संबंधित यशपाल पुत्र रामअवतार व महेश बाबू पुत्र भागमल निवासीगण चंदन का पुर्वा, श्याम सिंह व रमेश पुत्रगण रामदीन यादव निवासीगण ककोर खुर्द नौली, संतोष पुत्र सत्यदेव व राजवीर पुत्र राम सिंह निवासीगण वैसुंधरा, चंद्रभान सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी लहोखर, बेला थाना क्षेत्र से संबंधित हरनाम सिंह पुत्र सुमेर सिंह निवासी गैली, सुनील कुमार पुत्र हरगोविंद निवासी बहादुरपुर , अछल्दा थाना क्षेत्र से संबंधित योगेंद्र कुमार सिंह पुत्र दरबारी लाल निवासी इटैली, एरवाकटरा थाना क्षेत्र से संबंधित उमेश चंद्र पुत्र धर्म सिंह निवासी दलीपपुर, पिंटू उर्फ सुधीर सिंह पुत्र अमीर सिंह निवासी ऐलवारा, बादाम सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी देईपुर व सुनीता देवी पत्नी जबर सिंह निवासी दलीपपुर के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। इसी तरह औरैया थाना से संबंधित वेद प्रकाश अवस्थी पुत्र कौशल किशोर निवासी भरतपुर, रीतेश कुमार तिवारी पुत्र सुरेश चंद्र निवासी उड़नपुरा हाल निवास बालाजी एनक्लेव छपरौली जनपद गौतम बुद्ध नगर विकास, अजीतमल थाना क्षेत्र से संबंधित नवनीत तिवारी पुत्र सुरेश चंद तिवारी निवासी हैदरपुर के भी शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए है।

[2/5, 6:03 PM] Ram Prakash Sharma News: *बिधूना में बुलावा टोली का मतदाता जागरूकता अभियान*

 

*एरवाकटरा ब्लाक में महिला समूहों की सदस्यों ने घर-घर जाकर लोगों को मतदान हेतु किया प्रेरित*

 

*बिधूना,औरैया।*

विधानसभा चुनाव में आगामी 20 फरवरी को तीसरे चरण के मतदान के दिन महिलाओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए गांवों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की “बुलावा टोलियों” द्वारा अभियान चलाकर उन्हें प्रेरित किया जा रहा है। महिलाओं की ये टोलियां बाहर की ओर पलायन करने वाली आबादी की भी गणना करेंगी और शत-प्रतिशत मतदान हेतु “मतदाता पर्ची” वितरण भी सुनिश्चित करेंगी।

ब्लाक एरवाकटरा की ग्राम पंचायत सुरेंधा के महिला समूह राधा स्वामी समूह, दाऊ जी महाराज समूह, भोले बाबा स्वयं सहायता समूह, जाहरवीर बाबा समूह, मातारानी समूह, कृष्णा समूह व काली माता समूह की सदस्यों पुष्पा देवी, जय देवी, विमलेश कुमारी, पुष्पा सिंह, रूमा देवी, मीरा देवी, प्रेमबेटी, प्रिया कुमारी, मनोरमा व सुनीता देवी आदि ने शनिवार को हाथों में मतदाता जागरूकता के पोस्टर लेकर गांवों की गलियों में घूम घूमकर महिला व पुरुष मतदाताओं से आगामी 20 फरवरी को शत-प्रतिशत मतदान कर स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशियों को अपना प्रतिनिधि चुनने की अपील की। मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान महिला समूह की सदस्यों ने हांथ में पोस्टर लेकर “वोट डालने जायेंगे, अपना फर्ज निभायेंगे” “बड़े बूढ़े हों या जवान, सब मिलकर करो मतदान” “एक भी वोट हो न खराब, 20 फरवरी को रक्खो याद” के नारे भी लगाये। इस दौरान उन्होंने घर-घर सम्पर्क कर शत-प्रतिशत मतदान हेतु “मतदाता पर्ची” भी पहुंचाने की बात कही। महिला टोलियों के मतदाता जागरुकता के लिये किऐ गये प्रयासों को जमकर सराहा गया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.