October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 05 नवंबर *नरायनपुर के व्यवसायी का खोया बैग वापस मिला*

औरैया 05 नवंबर *नरायनपुर के व्यवसायी का खोया बैग वापस मिला*

औरैया 05 नवंबर *नरायनपुर के व्यवसायी का खोया बैग वापस मिला*

*ऑटो चालक संजय पाण्डेय ने दिखाई ईमानदारी की मिशाल*

*औरैया।* आज शनिवार की सुबह नरायनपुर निवासी व्यवसायी ऑटो में बैठकर अपने यात्रा के दौरान एक लैदर का बैग भूल गये थे जिसमें बेहद कीमती सामान था। बैग में 6 हजार रुपये नकद भी थे, जो कि बैग के अंदर छोटे से पर्स में रखे थे, ऑटो चालक संजय पांडेय की नजर जब बैग पर पड़ी तो उसने ऑटो टैम्पो टैक्सी वर्कर ऑर्गनाइजेशन में सूचित किया, उस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सौरभ पांडेय ने यातायात पुलिस की मदद ली। यातायात निरीक्षक केके मिश्र के कुशल नेतृत्व में उस व्यवसायी को खोज निकाला और उसे उसका भूला बैग ससम्मान वापस करवाया। व्यापारी अपने बैग को वापस पाकर इतना खुश हुआ कि बैग में रखे उस छोटे बैग से 500 रुपये निकाल कर ऑटो चालक की बेटी को खुश होकर देता है। इसके अलावा यातायात पुलिस के कार्य कुशलता की प्रशंसा भी करता है। आशीष सचान, सुरेश कुमार यातायात पुलिस सहित वर्कर ऑर्गनाइजेशन से राशिद खान, कैलाश, ऋषि कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Taza Khabar