June 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 05 नवंबर*दस साल के बच्चे ने सात साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म*

औरैया 05 नवंबर*दस साल के बच्चे ने सात साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म*

औरैया 05 नवंबर*दस साल के बच्चे ने सात साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म*

*आरोपी बच्चा पुलिस हिरासत में,मोबाइल में देखकर चढ़ी थी दिमाग मे सनक*

*औरैया।* सहायल थाना के एक गांव बड़ी अजीब घटना घटी। यहां किसी के मोबाइल में ब्लू फिल्म देखकर दस साल के मासूम बच्चे के दिमाग में विकार उतपन्न हो गया। उसने अपने ही स्कूल की सात साल की एक मासूम छात्रा के साथ खेल- खेल में रेप कर दिया। मासूम बच्ची ने अपने माता-पिता को बात बताई तो सब हतप्रभ रह गये। पीड़िता के माता-पिता थाने गये। पुलिस ने आरोपी बालक को हिरासत में ले लिया तो उसने पूछताछ में यह बात स्वीकार भी कर ली। पुलिस अब उसे किशोर न्याय बोर्ड में पेश करेगी। पीड़ित मासूम को मेडिकल के लिए भेजा गया।
एक गांव निवासी ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ सहायल में दवा लेने गये थे। घर पर सात साल की बेटी थी जो कि गांव के ही प्राथमिक स्कूल में तीन क्लास में पढ़ती है। गांव का ही दस वर्षीय बालक जो कि उसी स्कूल में कक्षा छह का छात्र है। उसने मेरी सात साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया। वह लोग जब घर आए तो बेटी ने बताया की वह आरोपी बालक उसके घर आया था, और उसने गंदी बात की। पहले वह समझ न पाए लेकिन उन्हें समझ मे आ गया कि उनकी बेटी के साथ रेप हुआ। पीड़ता के पिता की बात सुनकर पुलिस आरोपी बालक को थाने ले आई। यहां उसने बताया कि एक मोबाइल में उसने देखा था तो उसके मन मे भी यही आया इसलिए कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और पोक्सो में मुक़दमा दर्ज कर पीड़िता मासूम को मेडिकल के लिए भेजा है। थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया जाएगा। मामला संवेदनशील है।
*चिकित्सकों का कहना यह मानसिक विकार*
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आर के सचान ने बताया कि यह मानसिक विकार है जो कि आस पास के ऐसे माहौल या मोबाइल आदि में ऐसे सीन देखने से आ सकते है। हालांकि हार्मोन्स 14 साल की उम्र तक ही विकसित हो पाते है, लेकिन कानून के तहत प्राइवेट पार्ट में किसी प्रकार की जबर्दस्ती रेप ही है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.