औरैया 05 जून *पश्चिमी फाटक पर रेलवे ट्रैक के किनारे लगी भीषण आग*
*लगभग आधा घंटे प्रभावित रही महानंदा एक्सप्रेस*
*कंचौसी, औरैया।* दिल्ली हावड़ा रूट पर स्थित कंचौसी पश्चिमी केबिन के पास रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में आग लग गई। रेलवे ट्रैक के आस-पास गाय भैस-चरा रहे चरवाहों ने बताया है कि दोपहर करीब एक बजे आग किसी अराजक तत्व ने कंचौसी दिबियापुर कलेक्ट्री रोड पर झाड़ियों में लगा दी। तेज हवा चलने से धीरे-धीरे आग ने रेलवे ट्रैक के किनारे खड़ी झाड़ियों को चपेट में ले लिया। खम्बा नंबर 20/22 पर ट्रैक पर कार्य कर रहे की-मैन रामभजन ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर महेंद्र बाबू को दी। आनन-फानन में रेलवे कर्मी मौके पर पहुंचें। और लोगों की मदद से बाल्टी से पानी डालकर आग को बुझाया। फफूंद की ओर से कानपुर की ओर जा रही महानंदा एक्सप्रेस को आग बुझने तक लगभग आधा घंटे तक रोका गया। आग बुझने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। जानकारी मिलने पर फफूंद आरपीएफ मौके पर पहुँची। स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। लेकिन रास्ता कच्चा होने व गाड़ी बड़ी होने की वजह से दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर नहीं पहुँच सकी। इस संबंध में स्टेशन मास्टर महेंद्र बाबू ने बताया है कि दोपहर डेढ़ बजे ट्रैक के किनारे अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। दोपहर तीन बजे के बाद आग पर रेलवे कर्मियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। जिससे इटावा से कानपुर की ओर जा रही महानंदा एक्सप्रेस लगभग आधा घंटे तक खड़ी रही।

More Stories
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न