औरैया 05 जुलाई *पेट्रोलपंप कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत*
*ऐरवाकटरा,औरैया।* ऐरवाकटरा कस्बे में स्थित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप के कर्मी सालिगराम पुत्र घासीराम 40 बर्ष निवासी उमराय पुरवा पोस्ट गांगेमऊ थाना तिर्वा जनपद कन्नौज की मंगलवार सुबह तड़के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतक के दामाद द्वारा दी गयी तहरीर पर ऐरवाकटरा पुलिस ने पेट्रोलपंप पर पहुँचकर घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पेट्रोल पंप के स्टाफ से पूछताछ की।
पेट्रोलपंप पर तैनात कर्मचारियों ने बताया कि मृतक सालिगराम सीसीटीवी कैमरे में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि मंगलवार सुबह करीब साढे 5 बजे उसने एक गाड़ी में तेल डाला और वह तख्त पर सो गया। इसके बाद वह अचानक तख्त से नीचे गिर गया। जिसे साथी पेट्रोलपंप कर्मियों ने उठाया। हालत गंभीर देखकर साथ काम करने वाले पेट्रोलपंप कर्मी घबरा गये। जब तक अस्पताल ले जाते लेकिन उससे पहले ही सालिगराम ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पेट्रोलपम्प के सहकर्मियों ने परिजनों को दी। सालिगराम की मौत की खबर पाकर पत्नी 8 दिया।सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रामसहाय पटेल, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, उपनिरीक्षक प्रवेंद्र कुमार ने पुलिस फ़ोर्स के साथ पेट्रोल पंप पर पहुँचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सहकर्मियों से घटना के संबंध में साक्ष्य जुटाए तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थानाध्यक्ष रामसहाय पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद मृत्यु के कारण की सही जानकारी हो सकेगी।
More Stories
लखनऊ14अक्टूबर25*पूरे पाँच साल कांग्रेस और राजद उनसे गाने गवाती हैं,लेकिन चुनाव आते ही वो इन्हें भूल जाते हैं।
भोपाल14अक्टूबर25*CM मोहन यादव ने पेंशनरों को दी खुशखबरी, महंगाई भत्ता में दो प्रतिशत की वृद्धि का किया एलान*
भोपाल14अक्टूबर25*भोपाल ईस्टर्न बायपास स्थित सूखी सेवनिया आरओबी पर सड़क धंसने की घटना*