औरैया 05 जुलाई *पिता की डांट से क्षुब्ध बेटा ने फांसी लगाकर दी जान*
*औरैया।* थाना फफूंँद क्षेत्र के ग्राम देवरपुर में यह युवक ने सोमवार की रात गांव के बाहर खेतों पर अपने पिता की डांट से क्षुब्ध होकर एक पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने उसका जो फांसी के फंदे पर लटकता हुआ देखा जिसकी जानकारी परिजनों को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया, इसके साथ ही शव विच्छेदन गृह भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था।
क्षेत्र के ग्राम देवरपुर निवासी अमरदीप 22 वर्ष पुत्र राम नरेश दोहरे ने सोमवार की रात शराब के नशे में गांव के बाहर खेतों पर नीम के पेड़ में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह ग्रामीण जब मॉर्निंग बाकिंग एवं शौचक्रिया के लिए खेतों की ओर गये उसी समय एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ दिखा जिसकी पहचान कर उन लोगों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। जिस पर रोते-बिलखते घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मृतक युवक के पिता द्वारा थाना पुलिस को दी गई , जिस पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह भेज दिया। आपको बताते चलें कि मृतक युवकों गांव में ही मोटरसाइकिल संभालने का काम करता था। सोमवार की देर शाम जब वह शराब के नशे में अपने घर पहुंचा उसी समय उसके पिता नहीं उसे डांट दिया इसी बात से नाराज होकर वह घर के बाहर निकल गया परिजन उसकी तलाश करते रहे लेकिन वह नहीं मिला। मंगलवार की सुबह उसे फांसी के फंदे पर लटकता हुआ देखा गया। युवक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का है। वह अविवाहित था। युवक की मौत से परिजनों में करुण-क्रंदन गूंज रहा था। थानाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी उन्हें इस मामले की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है।
More Stories
वाराणसी6जुलाई25*पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बावजूद बायोलॉजीकल टेस्ट के बहाने दाखिला प्रक्रिया मे हुई धांधली*
कानपुर देहात6जुलाई25**देसी स्वाद होटल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म उत्सव के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ*
प्रयागराज6जुलाई25*शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज*