July 6, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 04 सितंबर *तहसील दिवस में आई 172 शिकायतें*

औरैया 04 सितंबर *तहसील दिवस में आई 172 शिकायतें*

औरैया 04 सितंबर *तहसील दिवस में आई 172 शिकायतें*

*एडीएम ने 5 शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण*

*औरैया।* सदर तहसील सभागार में एडीएम रेखा एस चौहान ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल 172 शिकायतें लेकर फरियादी पहुंची। जिसमें राजस्व विभाग संबंधित 62, पुलिस संबंधित 25, विकास संबंधी 35, बिजली विभाग संबंधित पांच, जिला पूर्ति विभाग संबंधित 15 व शेष अन्य विभागों से संबंधित रहीं। कुल 172 शिकायतों में सात शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान एसडीएम सदर रमेश चंद्र यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, नायब तहसीलदार पवन कुमार आदि मौजूद रहे।
संपूर्ण समाधान दिवस में फरियाद लेकर पहुंची कैलाशी देवी, आशाराम ने एडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया है। लेकिन आज तक भुगतान नहीं किया गया। जिसके लिए वह लेखपाल से लेकर संबंधित अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। एडीएम ने संबंधित लेखपालों को बुलाकर सभी फटकार लगाई और उन्हें निर्देशित किया कि रिपोर्ट तैयार कर किसानों का भुगतान कराएं। साथ ही इसकी जानकारी दो दिन के अंदर प्राप्त करें। चेतावनी दी कि यदि लापरवाही बरती तो लापरवाही बरतने वाले लेखपालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शहर के मोहल्ला गुमटी निवासी देवांगना शुक्ला ने शिकायती पत्र देकर एसडीएम सदर पर लापरवाही व मनमानी का आरोप लगाया। पीडि़त ने बताया कि वह कई महीनों से एसडीएम के पास जा रहीं है लेकिन मकान संबंधी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। पीडि़ता ने बताया कि यदि इस सप्ताह उसकी सुनवाई नहीं की गई तो हाईकोर्ट की शरण में जाने को बाध्य होगी। हज्जी का पुरवा निवासी नाहिद अकील पुत्री अकील अहमद ने शिकायती पत्र देकर दबंगों द्वारा जमीन कब्जाने का आरोप लगाया। पीडि़ता ने दंबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने और जमीन दबंगों के कब्जे से मुक्त कराए जाने की मांग की।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.