औरैया 04 नवम्बर *प्रथम बार कोतवाली में लगा दीपावली मेला*
*औरैया।* कोतवाली में दीपावली के अवसर पर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार कोतवाली में दीपावली मेला का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर किया। इस दौरान फल , खोमचा व बर्तन के अलावा अन्य दुकानें लगी हुई थी। इस मौके पर दुकानों पर खरीददारी नहीं हुई , जिस पर दुकानदारों ने अफसोस व्यक्त किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार वर्मा के निर्देशन में दीपावली के अवसर पर कोतवाली में दीपावली मेला का आयोजन हुआ। मेला का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार वर्मा ने फीता काटकर किया। पहली बार दीपावली के अवसर पर मेला लगने को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने नई परंपरा की सराहना की है। मेला में फल फ्रूट , कपड़ा , बर्तन , चाट , रुई ,सीनरी आदि दुकानें लगी हुई थी। यह मेला 2 बजे के बाद पुलिस कप्तान के जाने के बाद संपन्न हुआ। इसके बाद दुकानें लगाए दुकानदार अपनी-अपनी हथठेली लेकर बाहर निकले। वह अपने साथियों को मेला में आने के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे थे। वही कुछ दुकानदार कह रहे थे कि पूरा दिन बर्बाद हो गया कहीं बिक्री होती वह भी नहीं हो सकी। प्रशासन को त्योहार के मद्देनजर पांच- पांच सौ रुपए प्रत्येक दुकानदार को देना चाहिए था। जिससे उनकी मेहनत निकल आती और दीपावली का खर्चा चल जाता है। कुल मिलाकर वह लोग मन मसोसकर भारी मन से अपने-अपने गंतव्य की ओर चले गये। मेला के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल , क्षेत्राधिकारी सदर सुरेंद्र नाथ यादव , कोतवाल जितेंद्र कुमार पांडे के अलावा पुलिस बल मौजूद रहा।
More Stories
दिल्ली 06अगस्त25*के लाल किले में घुसपैठ की कोशिश !!
दिल्ली06अगस्त25* क़े जहाँगीरपुरी में सनकी प्रेमी आर्यन ने बाजार में गोली मार दी।
हरिद्वार06अगस्त25*हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के साथ-साथ आरती और मंत्र जाप का विशेष महत्व है। कोई भी पूजा इनके बिना अधूरी ही है।