August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 04 नवम्बर *दीपावली पर एसपी ने गरीबों को बांटी मिठाई व उपहार*

औरैया 04 नवम्बर *दीपावली पर एसपी ने गरीबों को बांटी मिठाई व उपहार*

औरैया 04 नवम्बर *दीपावली पर एसपी ने गरीबों को बांटी मिठाई व उपहार*

*औरैया।* पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा द्वारा कोतवाली औरैया के अन्तर्गत गरीब परिवारों व उनके बच्चों को मिठाई व उपहार वितरित कर दीपावली का पर्व मनाया गया। इस दौरान जनपद के पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।उधर दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक विकास राय ने भी गरीब असहाय बच्चों को मिठाईयां ब पटाखे वितरित किये । इसके अलावा एसआई मोहम्मद शाकिर,कस्वा इंचार्ज प्रदीप अवस्थी, उपनिरीक्षक प्रमोद सागर , महिला उपनिरीक्षक निशा चौधरी ने गरीब बच्चों को ढेर सारी मिठाई व फुलझड़ी दी।

Taza Khabar