औरैया 04 दिसम्बर *सीओ सिटी कार्यालय के समीप चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम*
*तहसील चौराहा के पास दुकान का ताला तोड़कर सामान व नकदी की पार*
*औरैया।* कोतवाली औरैया अंतर्गत बीती रात सीओ सिटी कार्यालय के पास एक दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए सामान व नकदी पार कर दी। मुख्य बाजार में हुई चोरी की घटना पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान उठ रहे हैं।
शनिवार की रात शहर के तहसील चौराहे के समीप त्रिमूर्ति फोटोकापी सेंटर का ताला तोड़कर चोरों ने दुकान में रखा कंप्यूटर ,यूपीएस कैमरा व अन्य सामान पार कर दियाl इसके अलावा दुकान में रखे लगभग 10 हजार रुपए नकदी भी चोरों ने चोरी कर लिए। रविवार की सुबह पड़ोसियों ने जब दुकानदार को दुकान के ताले टूटे होने की सूचना दी तो दुकानदार विवेक गुप्ता ने पहुंचकर स्थिति देखी और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना का मौका मुआयना किया। पीड़ित दुकानदार विवेक गुप्ता संकट मोचन मंदिर के पीछे गुरुहाई मोहल्ले का निवासी है। दुकानदार ने चोरी की घटना के संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें एक कंप्यूटर ,दो प्रिंटर, यूपीएस, दो कैमरा व कुछ और सामान चोरी होना बताया गया है। इसके अलावा 10 हजार रुपए नकदी भी चोरी होना बताया गया हैlश। आपको बताते चलें कि अभी पिछले दिन फफूंँद रोड पर एक दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी पार कर दी थी और शादी समारोह में परिजनों के जाने पर एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसमें लोगों के सहयोग से चोरों को गिरफ्तार भी किया गया है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से रात के समय होने वाले पुलिस के गस्त पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*