औरैया 04 दिसम्बर *मैनपुरी चुनाव को लेकर चला वाहन चेकिंग अभियान*
*औरैया।* आज रविवार 4 दिसंबर 2022 को मैनपुरी उप चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम के निर्देशन में लोकसभा उप निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत औरैया पुलिस द्वारा मैनपुरी/इटावा बार्डर पर वाहन/संदिग्ध व्यक्तियों की संघन चेकिंग की जा रही है, जिसमें पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधि0/कर्म0गणो की ड्यूटी चेक कर, अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*