January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 04 अप्रैल *सदर विधायक ने की स्कूल चलो अभियान की शुरुआत*

औरैया 04 अप्रैल *सदर विधायक ने की स्कूल चलो अभियान की शुरुआत*

औरैया 04 अप्रैल *सदर विधायक ने की स्कूल चलो अभियान की शुरुआत*

*शिक्षा की मुख्य धारा से कोई बच्चा न हो वंचित- जिलाधिकारी*

*औरैया।* प्रदेश की प्राइमरी तथा बेसिक शिक्षा के स्तर को सुधारने के साथ ही सभी जिलों में सारक्षता दर को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा चलाये गए स्कूल चलो अभियान के तहत जनपद में भी सदर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय तुर्कीपुर में भव्य कार्यक्रम आयोजित करके स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान एलसीडी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का श्रावस्ती से सीधा प्रसारण सभी को देखने की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।वहीं कार्यक्रम के अंत में जागरूकता रथ को भी सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, जिलाधिकारी सुनील कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार व बीएसए चंदनाराम इकबाल यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल में स्कूल चलो अभियान को मिशन के रूप में लिया है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों अध्यापकों व अभिभावकों से अभियान को सफल बनाने के लिए जुटने की अपील की। वहीं उन्होंने बीएसए से स्कूल में खेल का मैदान सहित अन्य आवश्यक आवश्यकताएं जल्द पूर्ण कराने की बात कही। साथ ही बच्चों एवं उनके अभिभावकों से भी अपील की, बच्चों की शिक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर वो सीधे उनसे मिलें।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षकों के साथ निश्चित तौर पर यदि अभिभावक अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें तो जिले का कोई भी बच्चा की शिक्षा की मुख्य धारा से वंचित नही रहेगा। उन्होंने शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह शिक्षकों ने हाल ही में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम स्वीप अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उसी तरह शिक्षकों को अब स्कूल चलो अभियान में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी है। उन्होंने विद्यालय में बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए खेल गतिविधियों को बढ़ाने व झूले आदि लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी औरैया ग्रामीण अरुण कुमार, डीसी प्रशिक्षण गुंजन श्रीवास्तव, एसआरजी टीम के सदस्य सुनील दत्त राजपूत ,श्रीमती अलका यादव, श्री सौरभ कुमार त्रिपाठी तथा अध्यापक गरिमा मिश्रा, सुभाष रंजन दुबे, विशाल सिंह, सुबोध कुमार अभिषेक औधीच्य,अश्विनी कुमार,ओम नारायण दुबे सहित बीएसए ऑफिस के लिपिक पाल सहित अन्य शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे।

*इनसेट*
*नामांकन वृद्धि के लिए विशेष कार्य करने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित*

जिले में गत शैक्षिक सत्रों में नामांकन में वृद्धि महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाले तीन तीन सर्वश्रेष्ठ अध्यापकों को प्रत्येक विकास खंड से जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।

*इंसेट*
*सदर विधायक सहित जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ खाया मिड डे मील*

कंपोजिट विद्यालय तुर्कीपुर में आयोजित स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व बीएसए सहित स्कूली बच्चों ने मिड डे मील का भी आनंद लिया। इस दौरान जिलाधिकारी व सदर विधायक ने बच्चों से बात करके मिड डे मील की गुणवत्ता, डीबीटी के माध्यम राशि हस्तांतरण की भी जानकारी ली।

Taza Khabar