January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 04 अप्रैल *व्हाट्सएप पर क्यूआर कोड स्क्रीन करा खाते से पार कर दिए रुपये*

औरैया 04 अप्रैल *व्हाट्सएप पर क्यूआर कोड स्क्रीन करा खाते से पार कर दिए रुपये*

औरैया 04 अप्रैल *व्हाट्सएप पर क्यूआर कोड स्क्रीन करा खाते से पार कर दिए रुपये*

*दिबियापुर,औरैया।* नगर निवासी एक व्यक्ति से साइबर अपराधी ने व्हाट्सएप के जरिए क्यूआर कोड मंगा लिया .जिसके माध्यम से उसने उसके खाते से करीब 24248 रू पार कर दिए । इस संबंध में प्रियांशु अग्रवाल पुत्र महेश कुमार अग्रवाल निवासी भगवती भगवती गंज दिबियापुर ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उसके मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया कि आपके नंबर पर एक क्यूआर कोड आया है जिसे आप गूगल पर पर स्क्रीन करें आपके अकाउंट में 2000 रुपये हैं मैंने वैसा ही किया, फिर उसने एक और क्यूआर कोड भेजा जो रिफंड मनी का था। वह भी उसने कहा कि इसे 6 बार क्यू आर कोड करें। मैंने वैसा ही किया, और इसके तत्काल बाद मेरे खाते से 24 हजार 248 रुपये करीब 4 बार में निकाल लिए गए।। मेरा खाता दिबियापुर स्थित केनरा बैंक में है। पीड़ित ने बताया कि उसके साथ मोबाइल नंबर 8923 915154 के धारक ने फ्रॉड किया है। उस नंबर पर फ्रॉड व्यक्ति का नाम अमित कुमार प्रदर्शित हो रहा है। दूसरे ट्रांजैक्शन मेल फर्नीचर शॉप के नाम से आ रही है। पीड़ित ने पुलिस से उक्त अमित नामक फ्रॉड व्यक्ति के खिलाफ जांच कर मामले में कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं इस सम्बन्ध में दिबियापुर पुलिस ने बताया कि यह मामला साइबर क्राइम से जुड़ा है, अतः जांच पड़ताल के लिए साइबर ऑफिस भेज दिया गया है।