औरैया 04 अगस्त *बिधूना के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से निकाली गई तिरंगा यात्रा*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अधिकारियों कर्मचारियों के नेतृत्व में संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा नगर में भारत माता की जय का उदघोष करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली गई। बिधूना तहसील मुख्यालय पर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अनुदेशक विकेश गुप्ता के नेतृत्व में संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा गुरुवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा तहसील कार्यालय, एरवाकटरा रोड बेला बाईपास, फीडर रोड, अछल्दा रोड, भरथना रोड, मेन रोड, रामगढ रोड पर भ्रमण करती हुई राजकीय औद्योगिक संस्थान पर पहुंचकर संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा में शामिल कर्मचारी व छात्र-छात्राएं भारत माता की जय का उदघोष करते हुए चल रहे थे। इस तिरंगा यात्रा में प्रमोद सिंह, लालचंद यादव, अंकुश कुमार अखिलेश गुप्ता, पदमजा वर्मा, रुचि मौर्या आदि अनुदेशक फोरमैन प्रमोद कुमार के साथ ही भानु ठाकुर, अंकित कुमार, हर्ष प्रताप सेंगर, दीपक राजपूत, गोविंद कश्यप, शिवम,जीतू, धीरज प्रजापति आदि छात्र प्रमुख रूप से शामिल थे।
More Stories
फतेहपुर14अक्टूबर25*निचली गंगा नहर में मगरमच्छ को देख मचा हड़कंप
लखनऊ14अक्टूबर25*राज्य कर्मचारियों को दीपावली से पहले मुख्यमंत्री योगी का बड़ा गिफ्ट*
मुरादाबाद14अक्टूबर25*मुरादाबाद से बड़ी खबर, जस्ट डायल की आड़ में चल रहा था देहव्यापार का अड्डा-