औरैया 04 अक्टूबर *रामलीला में सूर्पणखा की अंग भंग लीला का हुआ मंचन*
*फफूँद,औरैया।* कस्बा स्थित प्राचीन रामलीला मैदान में चल रहे श्री रामलीला महोत्सव के आठवे दिन सोमवार की रात्रि को जयंन्त लीला और पंचवटी विश्राम व सूर्पनखा अंग भांग लीलाओ का मंचन किया गया। मुख्य अथिति भाजपा नेता कुलदीप दुबे ने फीता काटकर लीला का शुभारम्भ किया। मुख्य अथिति ने रामदरबार की आरती उतारी। और उन्होंने कहा कि 152 वां गौरवशाली वर्ष चल रही रामलीला आस पास के क्षेत्रो में प्रसिद्ध है।
रामलीला में कलाकारों ने जयंन्त लीला और पंचवटी विश्राम लीला और सूर्पनखा अंग भांग का मंचन किया।कलाकारों ने दृश्य के अनुसार, राम, लक्ष्मण और सीता पंचवटी में पर्णकुटी बनाकर रहने लगे। इस दौरान रावण की बहन शूर्पनखा ने दो राजकुमारों को देखा तो राम-लक्ष्मण से विवाह का प्रस्ताव किया। दोनों भाइयों द्वारा शादी से इनकार किए जाने पर शूर्पनखा बिफर पड़ी और राक्षसी रूप धारण कर राम-लक्ष्मण पर हमला करने झपटी। इस बीच राम का इशारा पाते ही लक्ष्मण ने उसके नाक- कान काट दिए। दर्द से बिलबिलाती शूर्पणखा लंका पहुंची। आपबीती सुन रावण ने सीता के अपहरण की योजना बनाई।रामलीला समिति के अध्यक्ष मानवेन्द्र पोरवाल(बब्बू दादा) ने आये हुये सभी भक्तो व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस मौक़े पर अन्नी त्रिपाठी,ओमबाबू तिवारी (डीलर), अनुराग तिवारी, रानू, जीत कुमारी दुबे, अवधेश दुबे, कृपाशंकर शुक्ला,प्रेम गुप्ता, राजू पाण्डेय, नितिन तिवारी, जतिन शर्मा, श्यामू अग्निहोत्री सहित आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
सहारनपुर3सितम्बर25*थाना कोतवाली देहात पुलिस ने 03 वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
नई दिल्ली 28अगस्त 25*यूपीआजतक न्यूज़ पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
सुल्तानपुर25अगस्त25*पीरोसरैया में कोटेदार के विरुद्ध,दिए गए शिकायतपत्र की जांच करने पहुँचे अफसर, सख़्त सुरक्षा के बीच हुई जांच*