औरैया 04 अक्टूबर *नवरात्र के पंडाल में डीएम,सीडीओ ने की आरती*
*दिबियापुर,औरैया।* फफूँद रोड पर स्थित नवरात्र के पंडाल में सोमवार की रात्रि दुर्गा अष्टमी के पर्व पर मैया कॆ विराट एवं भव्य दरबार में आठवां स्वरूप मां महागौरी जी ,विघ्न विनाशक गणेश जी महाराज ,संकट मोचन हनुमान जी महाराज ,बाबा काल भैरव जी महाराज की आरती मुख्य अतिथि जनपद के जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने की। आरती के बाद पंडाल में श्रेष्ठतम झांकियां प्रस्तुत की गई। धार्मिक कार्यकम करने वाले कलाकारों ने अपने प्रदर्शन से मुख्य अतिथियो को मंत्र मुग्ध कर दिया। इससे पूर्व कमेटी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी का मालार्पण व पट्टिका पहनाकर स्वागत किया। वही मुख्य अतिथियो के अलावा भाजपा के शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश कुमार अग्निहोत्री (प्रधानाचार्य), वरिष्ठ समाजसेवी राघव मिश्रा, कमलेश अवस्थी, मुनीश त्रिपाठी, मनोज दुबे , अमित चतुर्वेदी, कमलेश पोरवाल शुभम अवस्थी, धर्मेंद्र गुप्ता, श्री कृष्ण कुमार सिंह सोनू भैया, राहुल दीक्षित सभासद, निमित्त तिवारी, संतोष शुक्ला, मनु पांडेय सहित आयोजक मंडल के सभी सम्मानित पदाधिकारीगण व भक्तगण मैया की आरती में सम्मिलित हुए।

More Stories
नई दिल्ली 01सितम्बर 25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
मथुरा 25 नवंबर 25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला थाना, मांट ,शेरगढ़, सदर बाजार के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक।*
हल्द्वानी १९/११/२५*एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था नें पुरुष आयोग एवं पुरुष कल्याण मंत्रालय बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को ज्ञापन भेजा