औरैया 04 अक्टूबर *नवरात्र के पंडाल में डीएम,सीडीओ ने की आरती*
*दिबियापुर,औरैया।* फफूँद रोड पर स्थित नवरात्र के पंडाल में सोमवार की रात्रि दुर्गा अष्टमी के पर्व पर मैया कॆ विराट एवं भव्य दरबार में आठवां स्वरूप मां महागौरी जी ,विघ्न विनाशक गणेश जी महाराज ,संकट मोचन हनुमान जी महाराज ,बाबा काल भैरव जी महाराज की आरती मुख्य अतिथि जनपद के जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने की। आरती के बाद पंडाल में श्रेष्ठतम झांकियां प्रस्तुत की गई। धार्मिक कार्यकम करने वाले कलाकारों ने अपने प्रदर्शन से मुख्य अतिथियो को मंत्र मुग्ध कर दिया। इससे पूर्व कमेटी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी का मालार्पण व पट्टिका पहनाकर स्वागत किया। वही मुख्य अतिथियो के अलावा भाजपा के शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश कुमार अग्निहोत्री (प्रधानाचार्य), वरिष्ठ समाजसेवी राघव मिश्रा, कमलेश अवस्थी, मुनीश त्रिपाठी, मनोज दुबे , अमित चतुर्वेदी, कमलेश पोरवाल शुभम अवस्थी, धर्मेंद्र गुप्ता, श्री कृष्ण कुमार सिंह सोनू भैया, राहुल दीक्षित सभासद, निमित्त तिवारी, संतोष शुक्ला, मनु पांडेय सहित आयोजक मंडल के सभी सम्मानित पदाधिकारीगण व भक्तगण मैया की आरती में सम्मिलित हुए।
More Stories
सहारनपुर3सितम्बर25*थाना कोतवाली देहात पुलिस ने 03 वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
नई दिल्ली 28अगस्त 25*यूपीआजतक न्यूज़ पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
सुल्तानपुर25अगस्त25*पीरोसरैया में कोटेदार के विरुद्ध,दिए गए शिकायतपत्र की जांच करने पहुँचे अफसर, सख़्त सुरक्षा के बीच हुई जांच*