औरैया 04 अक्टूबर *अलग-अलग विभिन्न धाराओं में वांरटी अभियुक्त गिरफ्तार*
*औरैया।* पुलिस अधीक्षक चारू निगम के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बिधूना कोतवाल जीवाराम यादव के नेतृत्व में थाना बिधूना के उ0नि0 जयेन्द्र सिंह द्वारा वारंटी अभियुक्त गब्बर सिंह पुत्र तुलसीराम नि0 ग्राम कीरतपुर थाना बिधूना जनपद औरैया को गिरफ्तार कर चलान माननीय न्यायालय किया गया। अभियुक्त चोरी की धारा सहित अन्य धारा में वारंटी था। उ0नि0 जयेन्द्र सिंह द्वारा वारंटी अभियुक्त लक्ष्मण सिंह उर्फ सोनू पुत्र अनिरुद्ध नि0 बन्थरा थाना बिधूना जनपद औरया को गिरफ्तार कर चलान माननीय न्यायालय किया गया। अभियुक्त विभिन्न धाराओं में बंटी था। उ0नि0 हेमन्त कुमार द्वारा वारंटी अभियुक्त विश्राम पुत्र गंगाराम निवासी रठगाँव थाना बिधूना जनपद औरैया को गिरफ्तार कर चलान माननीय न्यायालय किया गया। अभियुक्त आयुध अधिनियम में वारंटी था। उधर जनपद औरैया पुलिस द्वारा धारा 151 सीआरपीएफ के तहत 12 व्यक्तियों का चालान किया गया।
More Stories
मथुरा 13 अप्रैल 2025*थाना मगोर्रा पुलिस द्वारा एनबीडब्लू अभियान के दौरान 01 वारंटी को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा02जुलाई25* थाना माँट पुलिस ने सट्टा करते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
मथुरा 27 जून 25* गौतम बुद्ध नगर में पंजीकृत अन्तर्राजीय बदमाश /डकैत/ गैंगस्टर अपराधी को पुलिस मुठभेड के दौरान (गिरफ्तार/ घायल ।*