July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 03 फ़रवरी* यूपी आजतक से खास ख़बरें लगातार

औरैया 03 फ़रवरी* यूपी आजतक से खास ख़बरें लगातार

[5:52 PM, 2/3/2022] Ram Prakash Sharma News: जिले की 8 महिला उम्मीदवार इस बार मैदान में

तीनों सीटों पर सभी प्रत्याशी 25 से 64 वर्ष की उम्र के

औरैया। विधानसभा चुनाव के रण में इस बार औरैया की तीनों सीटों पर 25 से 64 वर्ष तक के प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें सबसे उम्रदराज प्रत्याशियों में दिबियापुर विधानसभा सीट पर भाजपा से लाखन सिंह राजपूत, सपा से प्रदीप कुमार व बिधूना सीट पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से राम सिंह है इन सबकी उम्र 64-64 वर्ष है, वहीं सबसे युवा प्रत्याशी आजाद समाज पार्टी से धीरेन्द्र सिंह गौतम और भाजपा से रिया शाक्य है जिनकी उम्र 25-25 वर्ष है।
जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर इस बार 33प्रत्याशी चुनावी रण में उतरे हैं। इटावा जिले से अधिक प्रत्याशी औरैया जिले में अपनी किस्मत आजमा रहे है। 20 फरवरी को तीसरे चरण के तहत चुनाव होना है। सभी सीटों पर 11-11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे है। महिला उम्मीदवारों के बारें में बात करें तो जनपद की सभी सीटों पर कुल 8 महिला उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहीं है। विधानसभा वार बात करें तो दिबियापुर सीट पर दो महिला प्रत्याशी आप से अंकिता व एसडीयू से साधना, बिधूना सीट पर भाजपा से रिया शाक्य, कांग्रेस से सुमन व्यास व सपा से रेखा वर्मा जबकि औरैया सीट पर भाजपा से गुड़िया कठेरिया, कांग्रेस से सरिता और आप से सुनीता देवी चुनावी मैदान में खड़ी है।
विधान सभा बिधूना- 202 क्रमांक, प्रत्याशी, पार्टी, उम्र 01अमरदीप, किसान मजदूर बेरोजगार संघ, 37
02 सुमन व्यास, कांग्रेस, 56
03 जितेन्द्र सिंह, आम आदमी पार्टी, 35 04 रिया शाक्य, भारतीय जनता पार्टी, 2505 रेखा वर्मा, समाजवादी पार्टी, 6106 गौरव , बहुजन समाजवादी पार्टी, 4107 अखिलेश, निर्दलीय, 43 08 संजीव कुमार, जन अधिकार पार्टी, 4609 शिवम पाल, राष्ट्रीय समाज पक्ष, 2910 राम सिंह, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, 6411 नवीन कुमार, निर्दलीय, 32 आदि।
विधान सभा दिबियापुर – 203 क्रमांक प्रत्याशी, पार्टी, उम्र 01 गोपाल स्वरूप गॉंधी, किसान मजदूर बेरोजगार संघ, 5902 अंकिता,आम आदमी पार्टी , 36 03 लाखन सिंह राजपूत, भारतीय जनता पार्टी, 6404 प्रदीप कुमार यादव, समाजवादी पार्टी, 6405 लाखन सिंह , निर्दलीय, 5706 मनोज कुमार, काग्रेस,2907 अरूण कुमार बहुजन, समाजवादी पार्टी, 5208 आश्रित प्रकाश दर्शन , निर्दलीय, 3309 ओमप्रकाश राजपूत, जन अधिकार पार्टी, 4210 धीरेन्द्र सिंह गौमत, आजाद समाज पार्टी, 2511 साधना, सबका दल यूनाइटेड, 27 आदि।
विधान सभा औरैया – 204 क्रमांक , प्रत्याशी, पार्टी, उम्र 01जितेन्द्र कुमार, समाजवादी पार्टी, 3602 विनय गौतम, आजाद समाज पार्टी, 30 03 मुहर सिंह अम्बाडी, बहुजन मुक्ति पार्टी, 6204 गुड़िया कठेरिया, भारतीय जनता पार्टी, 4605 अनिल कुमार, निर्दलीय, 3706 जयवीर सिंह,निर्दलीय, 3807 सुनीता देवी, आम आदमी पार्टी, 4808 शनि गौतम, निर्दलीय, 3309 रवि शास्त्री, बहुजन समाज पार्टी, 3210 सतीश चन्द्र, निर्दलीय, 3811 सरिता, काग्रेस, 41आदि।
[5:53 PM, 2/3/2022] Ram Prakash Sharma News: जिला जज के निर्देशन पर जिला कारागार का हुआ वर्चुअल निरीक्षण

औरैया। जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिवाकर कुमार द्वारा वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से जिला कारागार इटावा औरैया का निरीक्षण कर बंदियों को फ्री लीगल एड समेत विभिन्न मामलों की विधिक जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया के सचिव दिवाकर कुमार द्वारा गुरुवार को वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से जिला कारागार औरैया इटावा का निरीक्षण किया गया और जेल में विधिक साक्षरता शिविर भी आयोजित किया। इस मौके पर जेल में निरुद्ध बंदियों को फ्री लीगल एड प्ली वारगेनिंग व दोष सिद्ध बंदियों को समय से पूर्व छोड़े जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जेल में ऐसे बंदियों के संबंध में पूछा गया जिन्हे विधिक सहायता की आवश्यकता है। हालांकि किसी भी बंदी द्वारा किसी भी समस्या के संबंध में अवगत नहीं कराया गया। डिप्टी जेलर प्रणव कुमार सिंह को निर्देशित किया गया कि बंदियों से संबंधित समस्याओं के प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया के कार्यालय में भिजवाए। जेल अधीक्षक ने जानकारी दी कि जेल के सभी वंदियो को कोविड-19 वैक्सीनेशन कराया जा चुका है। मौजूदा समय में जनपद के 886 बंदी में निरुद्ध है जिसमें पुरुष बंदियों की संख्या 790 व महिला बंदियों की संख्या 50 है। अल्प वयस्कों की संख्या 6 है। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव द्वारा पाकशाला की साफ सफाई व ओमीक्र्रोन वायरस से बचाव के लिए जेल का सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए गए। जेल में निरुद्ध बंदियों को यह भी बताया गया कि जेल में किसी भी प्रकार की समस्या होने व निशुल्क लीगल एड लेने के लिए थी वह विधिक मदद ले सकते हैं।इस पर वर्चुअल निरीक्षण के दौरान अधिवक्ता शिवम शर्मा के साथ ही न्यायिक विभाग के अधिकारी व संबंधित स्वयंसेवक मौजूद थे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.