July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 03 फ़रवरी* पांच साल बीत जाने के बाद भी कस्बे की सड़कें बदहाल

औरैया 03 फ़रवरी* पांच साल बीत जाने के बाद भी कस्बे की सड़कें बदहाल

पांच साल बीत जाने के बाद भी कस्बे की सड़कें बदहाल

कस्बे के लोगो ने सीएम पोर्टल समेत क्षेत्रीय विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों से सड़क निर्माण की मांग, लेकिन नही हुई सुनवाई

कंचौसी,औरैया। कंचौसी कस्बे में आने जाने वाली सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है। कई जगह तो इस कदर टूट चुकी है, कि अक्सर दुर्घटनायें होती रहती है। गड्ढायुक्त सड़क की वजह से राहगीर कष्ट झेलकर आते हैं।कंचौसी रेलवे स्टेशन से औरैया रसूलाबाद मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली 200 मीटर सड़क प्रदेश सरकार के 5 वर्ष पूरे होने के बावजूद भी खस्ताहाल है, इस मार्ग यात्रियों ,बैंक ,पोस्टऑफिस व स्कूल आने जाने वाले बच्चों का दिनभर आना जाना होता है, सड़क जर्जर होने से रोज लोग गिरकर घायल होते हैं,वही ढिकियापुर घसाकापुरवा लगभग तीन किलोमीटर मार्ग की हालत बहुत खराब है, इस मार्ग को निर्माण को लेकर सीएम पोर्टल से बिधूना विधायक से इस कई बार कस्बे के लोगो ने शिकायत की लेकिन कार्यकाल का समय पूरा होने के बावजूद भी इस मार्ग का निर्माण नही हो सका,वही ढाई वर्ष पूर्व इस मार्ग के दो सौ मीटर तक गड्डा मुक्त किया गया था, फिर बजट के अभाव में छोड़ दिया गया था, तब से अबतक इस सड़क का निर्माण नही हो सका है,वही औरैया रसूलाबाद मुख्य मार्ग पर स्थित कंचौसी पूर्वी क्रासिंग के उखड़े दो सौ मीटर मार्ग पर रोजाना ट्रक फसकर जाम की स्थिति पैदा करते हैं,उखड़ी सड़को का निर्माण ना होने से कस्बे के लोगो में जमकर आक्रोश है,कस्बे से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले दो किलोमीटर तक प्लास्टिक सिटी मार्ग का हाल बहुत खराब, इस मार्ग पर आएदिन ट्रैक्टर पलट जाते व बाइक सवार गिरकर घायल होते हैं, यह मार्ग क्षेत्र के लोगों के लिए जिला मुख्यालय व औरैया आने जाने के लिए बाईपास के समान है। इस मार्ग से जमौली, कंचौसी, बिनपुरापुर, लहरापुर, मधवापुर,नोगवा, चंद्रपुर , बिहारीपुर सहित 100 गांवो के लोगो के लिए जनपद मुख्यालय आने का यह सीधा रास्ता है। इस क्षेत्र के लोगों को कलेक्ट्रेट, विकास भवन, जिला अस्पताल, पुलिस कार्यालय, जिला एवं सत्र न्यायालय सहित अन्य विभागों के दफ्तरों के आना पड़ता है, लेकिन सड़क इतनी खस्ताहाल है कि या तो वाहन खराब हो जाते थे, यह मार्ग इतना महत्वपूर्ण है कि इस रास्ते तीन सौ से अधिक वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.