औरैया 03 सितम्बर *बच्चों ने पत्तों से बनाई गणेश जी की प्रतिमा*
*फफूंँद,औरैया।* नगर के दिबियापुर रोड पर स्थित एक्सिस पब्लिक स्कूल में गणेश उत्सव के अवसर पर बच्चों द्वारा पीपल के पत्तों का उपयोग करके गणेश जी की प्रतिमा को बनाया गया। नन्हें नन्हें हाथों ने बड़ी ही सहजता से पत्तों को गणेश जी की प्रतिमा का आकार दिया,और भिन्न भिन्न रंगों से गणेश जी की प्रतिमा को सजाया। इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य एके दुबे ने बच्चों को गणेश जी के विभिन्न नामों के बारे में बताया तथा साथ ही साथ यह भी बताया कि किस प्रकार भगवान गणेश अपने माता पिता(पार्वती जी, शंकर जी) की परिक्रमा कर प्रथम पूजनीय बन गए। भगवान लंबोदर से, हमें जीवन में माता पिता के महत्व को समझना चाहिए। इसके पश्चात मूर्ति निर्माण में प्रथम स्थान प्रिया कक्षा – 6, द्वितीय स्थान दीपांशी कक्षा -7, व तृतीय स्थान कनक कक्षा -5 ने प्राप्त किया। सभी बच्चों को विद्यालय द्वारा मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।
More Stories
देहरादून6जुलाई25*कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी ने किया जंगल सफारी का अनुभव,
जयपुर6जुलाई25*राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए ‘इंदिरा गांधी भवन’ के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।
बुलंदशहर6जुलाई25*नकाबपोश बदमाशों ने अविकसित कॉलोनी में गार्डों को बंधक बनाकर डाला डाका।