औरैया 03 सितम्बर *फफूंँद में संकट मोचन धाम पर 6 सितंबर को होगा बुढ़वा मंगल महोत्सव*
*हनुमान जी का भव्य श्रृंगार तथा मेला का होगा भव्य आयोजन*
*फफूंँद,औरैया 3 सितंबर।* फफूंँद कंचौसी मार्ग पर स्थित संकट मोचन धाम पर आगामी 06 सितंबर दिन मंगलवार को बुढ़वा मंगल महोत्सव व श्रंगार का कार्यक्रम होगा,इसके पूर्व 05 सितंबर दिन सोमवार को प्रातः 7 बजे से 06 सितंबर दिन मंगलवार की सुबह 8 बजे तक अखंड पाठ का आयोजन होगा, इसके बाद हवन, प्रसाद वितरण एवं रात में भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विदित हो कि यह कार्यक्रम प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी संकट मोचन धाम फफूंद समिति के संयोजन एवं देखरेख में बड़ी धूमधाम से होगा,इस आशय की जानकारी संकट मोचन धाम समिति ने दी है इसके अलावा नगर के संभ्रांत जनों एवं समाजसेवी दया नारायण मिश्रा,अजय अवस्थी, पुतईं अवस्थी राम अवतार अग्निहोत्री, भरत अग्रवाल, रामचंद्र दास, कृपा शंकर शुक्ला, राम प्रकाश गुप्ता, मास्टर नरेश चंद्र गुप्ता, प्रेम कुमार गुप्ता, धीरज शर्मा, अशोक कुमार दुबे, डॉ हरी शंकर दुबे, विनोद कुमार तिवारी, अन्नी त्रिपाठी, सत्यदेव दीक्षित, आनंद प्रकाश मिश्रा, प्रमोद नारायण तिवारी, रामकरन दुबे, अंकित रंजन त्रिपाठी व प्रदीप पांडे नें समस्त श्रद्धालुओं से निवेदन किया है, कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं एवं प्रभु का प्रसाद ग्रहण करें।
More Stories
देहरादून6जुलाई25*कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी ने किया जंगल सफारी का अनुभव,
जयपुर6जुलाई25*राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए ‘इंदिरा गांधी भवन’ के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।
बुलंदशहर6जुलाई25*नकाबपोश बदमाशों ने अविकसित कॉलोनी में गार्डों को बंधक बनाकर डाला डाका।