औरैया 03 सितम्बर *आकाशीय बिजली से बचाव के लिए डाउनलोड करें– “दामिनी एप”*
*औरैया 03 सितंबर 2022*- बारिश के समय आकाशीय विद्युतीय से बचाव के लिए दामिनी एप प्रत्येक व्यक्ति के लिए मददगार साबित हो सकेगा। इस बारे मे जिलाधिकारी ने बताया कि प्रतिवर्ष आकाशीय विद्युतीय से बढ़ी संख्या में जनहानि और पशु हानि होती है जिससे वचाब हेतु दामिनी एप के माध्यम से मोबाईल पर चार घंटे पहले सूचना प्राप्त हो सकेगी और व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान तक पहुचने के साथ साथ जन हानि तथा पशु हानि पर नियंत्रण भी पाया जा सकता है। आकाशीय विद्युतीय आधार भूत संरचना (इन्फ्रस्ट्रक्चर) को भी काफी नुकसान पहुचता है। बज्रपात से होने बाली क्षति को कम करने के बारे में राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा इन्टीग्रेटड अर्ली वार्निंग सिस्टम विकसित किया गया है। दामिनी एप को गूगल प्ले स्टोर से निः शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि दामिनी एप लगभग 20 किमी के क्षेत्र में संभावित उच्च आकाशीय विधुत चेतावनी (हाई लाइटिंग अलर्ट नोटिफिकेशन) की जानकारी देगा। इसी के माध्यम से व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों तक पहुचने तथा अपने बचाव का अवसर प्राप्त हो जाता है । इस एप को जनपद, तहसील ,ब्लॉक व ग्राम स्तर से संबंधित अधिकारियों को डाउनलोड करने के निर्देश दिए है।
More Stories
देहरादून6जुलाई25*कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी ने किया जंगल सफारी का अनुभव,
जयपुर6जुलाई25*राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए ‘इंदिरा गांधी भवन’ के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।
बुलंदशहर6जुलाई25*नकाबपोश बदमाशों ने अविकसित कॉलोनी में गार्डों को बंधक बनाकर डाला डाका।