औरैया 03 सितंबर *2 दिनों से सर्वर न आने से कामकाज ठप उपभोक्ता परेशान*
*बैंक पर उपभोक्ताओं की उमड़ रही भीड़ बिना लेनदेन बैंरग वापस लौटने को मजबूर*
*बिधूना,औरैया।* भारतीय स्टेट बैंक शाखा बिधूना में पिछले 2 दिनों से सर्वर न आने के कारण बैंक शाखा में लेनदेन आदि कामकाज ठप रहने के कारण उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। बैंक शाखा में आए दिन सर्वर ठप रहने की समस्या आने के कारण उपभोक्ता बुरी तरह से आजिज आ चुके हैं जिससे उनमें बैंक के अधिकारियों की लापरवाही के प्रति भारी आक्रोश भड़क रहा है।
बिधूना तहसील मुख्यालय पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में पिछले 2 दिनों से सर्वर बंद रहने की तकनीकी समस्या के कारण उपभोक्ता बैंक से अपना लेनदेन के साथ ही अन्य कामकाज नहीं करा पा रहे। इस समय खासकर किसानों को खाद कीटनाशक के लिए पैसे की अधिक आवश्यकता है ऐसे में बैंक शाखा पर प्रतिदिन उपभोक्ताओं की भीड़ लेनदेन आदि कामकाज के लिए उमड़ रही है लेकिन सर्वर न आने की बात कह कर बैंक कर्मी उन्हें टरका रहे हैं। सर्वर आने के इंतजार में भीषण गर्मी और उमस की परवाह किए बिना बैंक शाखा पर उपभोक्ताओं की भारी भीड़ उमड़ रही है लेकिन पिछले 2 दिनों से सर्वर के अभाव में बिना कामकाज के उपभोक्ताओं को हताश निराश होकर बैरंग वापस लौटने को मजबूर होना पड़ रहा है जिससे पीड़ित उपभोक्ताओं में बैंक शाखा के अधिकारियों की लापरवाही के प्रति भारी नाराजगी पनप रही है।

More Stories
अयोध्या 4दिसम्बर 25*अधिवक्ता की बहस के बाद कोर्ट ने घर में घुसकर छेड़छाड़ के आरोपी को किया बा इज्जत बरी
नई दिल्ली 4दिसम्बर 25*अंतर्राष्ट्रीय कम्युनिस्ट नेता कामरेड हरकिशन सिंह सुरजीत जी की 17वीं पुण्यतिथि पर विशेष श्रद्धांजलि
*सुल्तानपुर 04सितम्बर 25*कोतवाली देहात की कमान धर्मवीर सिंह को,बंधुआ कलां का चार्ज प्रमोद कुमार के हवाले