August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 03 नवम्बर *सपाइयों ने स्मृति दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की*

औरैया 03 नवम्बर *सपाइयों ने स्मृति दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की*

औरैया 03 नवम्बर *सपाइयों ने स्मृति दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की*

*औरैया।* समाजवादी पार्टी ने बुधवार को अपने सभी कार्यकर्ताओं और सहयोगियों से हर महीने की तीसरी तारीख को लखीमपुर किसान स्मृति दिवस मनाने के आदेश को लेकर बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार जनपद औरैया के समाजवादी साथियों ने ग्राम उमरी में लखीमपुर व सभी शहीद हुए किसान भाईयो तथा शहीद सैनिक भाइयों की स्मृति में स्मृति दीप जलाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य लोगों को तीन अक्टूबर की लखीमपुर खीरी हिंसा और ‘भाजपा की क्रूरता’ को याद दिलाना है। बता दें कि हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई जिसमें से चार किसान थे, जिन्हें कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जा रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी थी। इस अवसर पर सपा प्रवक्ता आलोक यादव, अविनाश शर्मा, ओमकार, अखिलेश वर्मा, निखिल तिवारी, शिवा बाजपेई, मोहम्मद अनीस, पवन राजपूत, जुनेद आदि लोग मौजूद रहे।