May 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 03 दिसम्बर *लोहे की बेंच व वोटर के नाम पर पैसे निकालने का सचिव बना रहे दबाब*

औरैया 03 दिसम्बर *लोहे की बेंच व वोटर के नाम पर पैसे निकालने का सचिव बना रहे दबाब*

औरैया 03 दिसम्बर *लोहे की बेंच व वोटर के नाम पर पैसे निकालने का सचिव बना रहे दबाब*

*प्रधानो में आक्रोश एडीएम न्यायिक को दिया ज्ञापन*13 सूत्रीय मांगों का भी ज्ञापन सौंपा*

*फफूंद,औरैया।* ब्लाक भाग्यंनगर में पँचायत सचिवों की लूट खसोट से ब्लाक की पंचायतो के ग्राम प्रधान त्रस्त हो उठे हैं।सचिवों द्वारा उनसे लोहे की बेंच और वोटर के नाम पर पंचायतो के खाते से पैसा निकालने के लिए डोंगल लगाने का दबाब बनाने से प्रधानो में गुस्सा भड़क उठा। गुरुवार को अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह भाऊ के नेतृत्व में पचास से अधिक प्रधान मुख्यालय पहुंचे और एडीएम न्यायिक अब्दुल बासित को एक ज्ञापन देकर लूट खसोट बन्द कराने की मांग की।प्रधानो का कहना था कि अगर उन्हें न्याय नही मिला तो वह मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
गुरुवार को प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह भाऊ के साथ मुख्यालय पहुंचे पचास से अधिक प्रधानो ने एडीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि ब्लाक भाग्यनगर के पँचायत सचिब लोहे की बेंच के नाम पर 42 हजार 500 रुपये की रकम पँचायत के खाते से निकालने के लिए जबरन दबाब बना रहे हैं कई ग्राम पंचायतो से पैसा निकाला भी गया है।जिसका सचिब कोई हिसाब नही दे रहे हैं।बताया कि अब तो सचिव जनसंख्या के आधार पर प्रति पँचायत प्रति वोटर एक रुवया हर माह निकाल रहे है जिससे पंचायतो का पैसा बर्बाद हो रहा है।कहाकि सचिव बिकास कार्यो में भी पचास प्रतिशत तक कमीशन मांगने लगे हैं जिससे गुणवत्ता पूर्वक कार्यो को कराने में प्रधान परेशान हैं। इसके बाद
अखिल भारतीय प्रधान संगठन द्वारा इस दौरान एडीएम को एक 13 सूत्रीय मांगों का भी ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें प्रधानो ने कहा है कि अठ्ठाइस अक्टूबर को लखनऊ में हुई चालीस हजार से ज्यादा प्रधानो की महारैली में प्रधानो में अपनी मांगों को लेकर सरकार को 13 सूत्रीय मांगपत्र देकर पन्द्रह दिन में कार्यवाही की मांग की थी लेकिन एक माह से ज्यादा बीतने के बाद भी उत्तर प्रदेश सरकार ने इस पर कोई ध्यान नही दिया। अगर शाशन ने प्रधानो की मांगों पर सुनवाई नही की तो पच्चीस दिसम्बर से प्रधानो द्वारा जिला मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा।

About The Author

Taza Khabar