औरैया 03 अप्रैल *नवरात्र व रमजान को देखते हुए हुई पीस कमेटी की बैठक*
*फफूँद,औरैया।* रविवार को नवरात्र व रमजान के पवित्र त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए फफूंद थाना परिसर में रविवार को पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें थाना प्रभारी ललिता सिंह ने कहा कि आपसी भाई चारे के साथ हिंदू मुस्लिम भाई पवित्र त्यौहार मनाये माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
जो लोग निर्देशों का पालन नही करेंगे। यदि किसी को कहीं कोई समस्या या आपस में विवाद हैं तो वह बताएं उनका समाधान किया जायेगा। सभी लोग नवरात्र व रमजान को शांतिपूर्वक ढंग से मनायें।वही थाना परिसर में आये समाजसेवियो ने अपने अपने विचार रखे और कहा कि सभी लोग शांति के साथ पवित्र नवरात्रि व रमजान त्यौहार मनायें।वहीं थाना प्रभारी ललिता सिंह ने कहा कि इस बैठक के माध्यम से हम खुराफाती व अतिउत्साही लोगों को संदेश देना चहते हैं।कि वह कानून व शांति व्यवस्था न बिगाड़ें।
शराब पीकर या अन्य नशा कर खुराफात बिल्कुल न करें। अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। कहीं कोई समस्या हो तो उसे बताये जिससे समय रहते उसका समाधान किया जा सके। इस मौके पर सभी उपनिरीक्षक, कंचन श्रीवास्तव, प्रबल शर्मा सभासद, राजेश तिवारी सभासद, नंदलाल सभासद, कुदरत उल्ला खाँ, सुरेश अवस्थी, बेचेलाल, सपा नेता सुरेश चंद्र उर्फ अद्भा बाबा,मानवेन्द्र पोरवाल, इजहार मेव,बसीम प्रधान, बबलू शर्मा आदि समाजसेवी नागरिक भी मौजूद रहे।

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें