January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 03 अप्रैल *अनमोल शाखा के सदस्यों द्वारा मंदिर में की गई सफाई*

औरैया 03 अप्रैल *अनमोल शाखा के सदस्यों द्वारा मंदिर में की गई सफाई*

औरैया 03 अप्रैल *अनमोल शाखा के सदस्यों द्वारा मंदिर में की गई सफाई*

*औरैया।* अनमोल शाखा द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नवरात्रि के पावन अवसर पर बीहड़ में स्थित सिद्ध पीठ महामाया मंगला काली मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया गया।
जिसके अंतर्गत जूनियर शाखा अनमोल के सदस्यों द्वारा सफाई यंत्रों के सहयोग से समूचे मंदिर परिसर की साफ-सफाई व धुलाई की गई, जिससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना, हवन आदि कार्यक्रमों के आयोजन में सहूलियत मिलेगी। जूनियर शाखा अनमोल के अध्यक्ष शिक्षक शिवम गुप्ता ने बताया कि नवरात्रि के पावन अवसर पर विगत 5 वर्षों से अनवरत शहर के प्रमुख दैवीय मंदिरों पर तड़के प्रातः 2 घंटे तक अनमोल शाखा के सदस्यों द्वारा सफाई अभियान चलाया जाता है, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। सफाई अभियान में प्रमुख रूप से शाखा के पूर्व अध्यक्ष अर्पित गुप्ता, अजय पोरवाल, रजत पुरवार, यश गुप्ता, अभय राज, आदित्य लक्ष्यकार, रजत विश्नोई, रोहन पुरवार, साहिल, मोहित लक्ष्यकार आदि सदस्य मौजूद रहे।

Taza Khabar