औरैया 03 अक्टूबर *मंडलीय होम्योपैथिक चिकित्सा मेला का हुआ आयोजन*
*औरैया।* आज दिनांक 03 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार जनपद औरैया में मंडलस्तरीय होम्योपैथिक चिकित्सा मेला का आयोजन नगर पालिका इंटर कॉलेज परिसर औरैया में प्रातः 10 बजे से 03 बजे तक किया गया। मेले का सुभारंभ सौरभ भूषण शर्मा पूर्व सदर ब्लॉक प्रमुख द्वारा किया गया । मेले में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक होम्योपैथिक कानपुर मंडल कानपुर प्रेम कुमार अंबेडकर, एवं सुधांशु दीक्षित जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी द्वारा बृक्षारोपण किया गया। मेले में लगभग 700 रोगियों का उपचार चिकित्साधिकारियों द्वारा किया गया। मेले में डा परवीन, डा प्रभा भारती, डा संगीता, डा शैफाली , डा सीमा जोशी, डा राहुल, एस के गौतम, श्रीपाल एवं आउटसोर्सिंग स्टॉफ ने प्रतिभाग किया। मेले की व्यवस्था डा अमर रत्न गौतम द्वारा संपन्न की गई। वरिष्ठ योग प्रशिक्षक डॉ योगेंद्र कुमार मिश्रा ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं नित्य जीवन में आने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के विषय में भी अवगत कराया।
More Stories
प्रयागराज 06जुलाई25*पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
हरिद्वार07जुलाई25*मुज़फ्फरनगर:दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर 10 जुलाई से बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
प्रतापगढ़07जुलाई25*भूलियापुर स्थित वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़कियां रहस्यमय तरीके से लापता हो गई