औरैया 02 मार्च *गोवध निवारण अधिनियम ,गैगेस्टर एक्ट आदि में अलग अलग वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*औरैया*। थाना अजीतमल के उ0नि0 अरविंद तरार द्वारा गस्त के दौरान वांछित अभियुक्त बॉबी पुत्र नईम निवासी इस्लाम नगर बाबरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 45/22 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। वहीं थाना अजीतमल के उ0नि0 अरविंद तरार व उ0नि0 राकेश मोहन द्वारा गस्त के दौरान गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त रामू उर्फ सौरभ पुत्र तर्जन सिंह निवासी पचदेवरा थाना अजीतमल जनपद औरैया को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया , अभियुक्त संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 46/ 22 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट मे वाछिंत था । उधर उ0नि0 शूरवीर सिंह द्वारा अभियुक्त श्रीकांत पुत्र जगन्नाथ निवासी हैदरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया। अभियुक्त मुकदमा अपराध संख्या 491/19 धारा 135 विद्युत अधिनियम थाना अजीतमल मे वारंटी था।
More Stories
लखनऊ29जुलाई25*मोहनलालगंज गोपाल खेड़ा गांव के पांच परिवार भूख हड़ताल पर…
प्रतापगढ़29जुलाई25*विवाहिता पत्नी को लेकर फरार युवक, पत्नी की तलाश में दर दर भटक रहा है पति* ….
लखनऊ29जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*