औरैया 02 फरवरी *प्रधान पुत्र ने अपने 2दोस्तो के साथ मिलकर एक नाबालिक लड़की के साथ किया दुष्कर्म!
आजीतमल(औरैया)-खबर औरैया जनपद के अजीतमल थाना क्षेत्र के ग्राम ककरहिया से है! जहाँ एक 17 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ प्रधान पुत्र ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 25.1.2022 को नाबालिक लड़की के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म कर उसकी अश्लील फोटो भी बना ली! और लड़की को घटना के बारे में किसी को ना बताने की धमकी देते हुए कहा यदि किसी को इस घटना के बारे में बताया तो तुम्हारी फोटो इंटरनेट पर वायरल कर दूंगा और वे वहां से चले गए !
प्राप्त जानकारी के अनुसार
यह घटना उस समय की है जब पीड़ित पिता अपनी पत्नी के ऑपरेशन कराने के लिए राजस्थान गया हुआ था उस समय उसके घर पर उसके पिता व उसकी 17 वर्षीय पुत्री घर पर अकेली थी जिसके चलते प्रधान पुत्र व उसके दोस्तों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया! उक्त विपक्षी गण के द्वारा 31.1.2022 को पुनः अपने एक साथी के साथ रात्रि में मेरे घर में घुसकर मेरी 17 वर्षीय पुत्री के साथ फिर जबरदस्ती दुष्कर्म किया पुत्री की करहाने की आवाज सुनकर पीड़ित के पिता जाग गए जिससे विपक्षी गढ़ वहां से भागने में सफल रहे! पीड़ित युवक के पिता के द्वारा अपना की सूचना 112 नंबर पर दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने जगह का मुआयना कर कहां चले गए पीड़ित ने बताया उसकी पुत्री काफी भयभीत होने के कारण इस घटना के बारे में उसने अपने बाबा को भी नहीं बताया जब वह 1.02.2022 को घर वापस आया तब उसकी पुत्री ने पूरी घटना के बारे मे बताये जाने के बाद पीड़ित पिता ने उक्त लोगो के खिलाफ थाने मे शिकायती पत्र दिया जिसके बाद से कुछ लोग लड़की पक्ष पर समझौता करने के लिए दबाव बना रहे है!
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
More Stories
लखनऊ6जुलाई25*राजधानी लखनऊ में फर्जी NSG कमांडो को किया गया गिरफ़्तार!!
जालौन6जुलाई25*कलेक्टरो ने जीता 20 करोड़ का ईनाम !!*
कौशाम्बी6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें