औरैया 02 फरवरी *तीन दिवसीय जागरूकता शिविर का शुभारंभ लोहरई में हुआ*
*औरैया।* खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा विकासखंड अछल्दा की ग्राम पंचायत
मिरगवा न्याय पंचायत कमारा में महात्मा गांधी ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय जागरूकता शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान लोहरई लालमन यादव द्वारा किया गया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में चलाए जा रहे इस प्रकार के रोजगार परक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा निश्चित रूप से ग्रामीण क्षेत्र में आ रही बेरोजगारी की समस्या को दूर किया जा सकता है। केंद्र प्रभारी राजीव शुक्ला ने ग्रामीण क्षेत्र में चलाई जा रही इस योजना का विस्तार पूर्वक वर्णन किया तथा बताया कि लघु उद्योग लगाकर विभाग द्वारा दिए जा रहे एक लाख का अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा दी जा रही अन्य योजना की भी विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित कृषि विज्ञान केन्द्र औरैया की गृह वैज्ञानिक डॉ. रश्मि यादव ने बताया कि सरकार सभी को नौकरी नहीं दे सकती लेकिन सभी को रोजगार जरूर प्रदान कर सकती है अतः आप लोग नौकरी की तरफ ना भागकर स्वयं का रोजगार शुरू करें जिससे आप अपने साथ-साथ और लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं। तथा क्षेत्रीय फसलों से संबंधित विभिन्न उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी दी । वैकुंठ नारायण मिश्रा द्वारा खाद्य पदार्थों को कैसे सुरक्षित किया जाता है तथा कैसे बिक्री करते हैं विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर धर्मेंद्र संजीव आदि लोग उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में 30 प्रशिक्षणार्थी ने भाग लिया।
More Stories
लखनऊ29जुलाई25*मोहनलालगंज गोपाल खेड़ा गांव के पांच परिवार भूख हड़ताल पर…
प्रतापगढ़29जुलाई25*विवाहिता पत्नी को लेकर फरार युवक, पत्नी की तलाश में दर दर भटक रहा है पति* ….
लखनऊ29जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*