[11/2, 7:25 PM] Ram Prakash Upaajtak: *यमुना तट पर यमुना मैया की आरती के उपरांत हुआ दीपोत्सव कार्यक्रम*
*जिलाधिकारी ने यमुना मैया की पूजा अर्चना कर यमुना मैया की आरती की*
*डीएम यमुना तट पर दीपोत्सव कार्यक्रम प्रारंभ किया*
*औरैया।* आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला गंगा सुरक्षा समिति, औरैया व एक विचित्र पहल सेवा समिति द्वारा दीपावली (प्रकाश पर्व) के पावन अवसर पर आज दिनांक 2 नवंबर 2021 दिन मंगलवार को सायं 5 बजे यमुना तट पर स्थित राम झरोखा में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीएम सुनील कुमार वर्मा ने यमुना मैया की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर आरती की, उसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा यमुना तट पर दीपोत्सव कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। दीपोत्सव कार्यक्रम में वन विभाग, औरैया के रेंजर मुन्नालाल व विभाग के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे, विचित्र पहल सेवा समिति के सदस्यों द्वारा करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र परम तेजस्वी सूर्यपुत्री यमुना मैया से अमन चैन व सुख समृद्धि हेतु मनोकामना कर धार्मिक आस्था व श्रद्धा का एक-एक दीपक प्रज्वलित कर यमुना मैया के चरणों में समर्पित किया, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि लोग दीपावली पर अपने-अपने घरों को रोशनी के दियों से रोशन कर खुशी का उत्सव मना रहे हैं रहे हैं, जबकि जिला प्रशासन व समिति के सदस्यों द्वारा सत्य के अनूठे पावन स्थल को अपनी आस्था के दीपों द्वारा प्रकाश से परिपूर्ण किया गया, उसके उपरांत यमुना तट पर स्थित अंत्येष्टि स्थलों की प्रतिदिन सफाई करने वाले सफाई कर्मी रज्जन बाल्मीकि को दीपावली के पावन अवसर पर अंग वस्त्र, मिष्ठान व धनराशि भेंट की गई। दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सभासद छैया त्रिपाठी, जूनियर शाखा अनमोल के अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, सभासद पंकज मिश्रा, अर्पित दुबे एडवोकेट, जयराम सिंह, अभिषेक गोयल आदि सदस्य मौजूद रहे।
[11/2, 8:03 PM] Ram Prakash Upaajtak: *अमीषा ने नीट परीक्षा में जनपद का नाम किया रोशन*
*औरैया।* मेडिकल शिक्षा के लिए अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली नीट परीक्षा 2021 में चयनित होकर जनपद के सदर ब्लॉक के जनेतपुर गाँव के निवासी राजकुमार राजपूत की पुत्री अमीषा राजपूत ने औरैया का नाम रोशन किया। हाल ही में घोषित हुए परिणाम में उन्होंने 663 अंक प्राप्त किया और आल इंडिया में उन्हें 2268 रैंक प्राप्त कर कानपुर मंडल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। अमीषा के चयन पर पिता रामकुमार और माँ बीना राजपूत की खुशी का ठिकाना नहीं है। वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। अमीषा ने बताया कि वह बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहती थी, जिसकी प्रेरणा उसे उसके चाचा डॉ ब्रजेन्द्र राजपूत से मिली थी, जो कि अपने समय में आल इंडिया 18 वीं रैंक पाकर वर्तमान में बाल रोग विशेषज्ञ हैं। वहीं अमीषा ने न्यूरो सर्जन बन कर लोगों की सेवा करने की बात कही। अमीषा ने कक्षा 10 वीं की शिक्षा वीवीएस स्मृति विद्यापीठ और 12 वीं बीएनएसडी शिक्षा निकेतन कानपुर से प्राप्त की। अमीषा की इस सफलता पर चाचा राजेश राजपूत, धर्मेंद्र राजपूत व दादा दर्शन लाल, भारत सिंह सहित अन्य गुरुजनों ने खुशी व्यक्त की है।
जनेतपुर गाँव एवं परिवार में से 8 लोगों के डॉक्टर हो जाने के कारण अब लोग सदर विकासखंड के गांव जनेतपुर को डॉक्टरों के गाँव के नाम से पुकारने लगे हैं। यही कारण है जहां गाँवों में साक्षरता दर व शिक्षा के प्रति लोगों का नजरिया काफी पिछड़ा हुआ मिलता है, वहीं इस से भिन्न जनेतपुर गांव में अब लोग उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक हो कर बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरुक कर रहे हैं। जनेतपुर के युवाओं व छात्रों ने बताया कि डॉ ब्रजेन्द्र राजपूत पुत्र भारत सिंह राजपूत ने बहुत ही विषम परिस्थितियों में वर्ष 2008 ऑल इंडिया 18 वीं रैंक पाकर शिक्षा की जो मशाल जनेतपुर मे जलाई थी वर्तमान का युवा छात्र उन्हीं को आदर्श मानकर अपनी लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा है और कामयाबी के झंडे गाड़ रहा है। वहीं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ ब्रजेन्द्र राजपूत ने बच्चों को पढ़ाई मे हर तरह के मदद व सहयोग का भरोसा दिया। गाँव से अभी तक डॉ ब्रजेन्द्र राजपूत- बाल रोग व नवजात रोग विशेषज्ञ, डॉ रुचि – स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन, डॉ नरेंद्र राजपूत एमबीबीएस केजीएमयू लखनऊ , डॉ मोहिनी राजपूत एमबीबीएस जीएमसी जालौन, डॉ चांदनी राजपूत बीएचएमएस जीएमसी कानपुर, डॉ विकास राजपूत एमबीबीएस मौलाना अजाद नई दिल्ली, मनीष राजपूत, एमबीबीएस छात्र सफदरगंज नई दिल्ली व अंजली राजपूत बीएएमएस मेजर एसडी मेडिकल कॉलेज का चयन हुआ है।
More Stories
रायबरेली6अगस्त25* स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, भीड़ में शामिल युवक ने माला पहनाते ही जड़ा थप्पड़, करणी सेना पर आरोप_*
*कानपुर देहात 6 अगस्त 2025*ब्लाक वन क्राप” गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कानपुर देहात 6 अगस्त 2025*राजकीय पॉलीटेक्निक अकबरपुर, में 07 अगस्त को रोजगार मेले का होगा आयोजन*