औरैया 02 नवम्बर *बस से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत*
*औरैया।* मंगलवार की दोपहर शहर के सत्ती तालाब के पास एक युवक की बस से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों में रोना पीटना मच गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंगलवार की दोपहर लगभग 2 बजे शहर के इटावा रोड पर सत्ती तालाब के पास एक युवक शौकीन उम्र 30 वर्ष पुत्र नौशाद निवासी बजरिया औरैया वहां खड़ी रहने वाली प्राइवेट बसों के पास लेटा था। इसी बीच बस के चालक ने गाड़ी को वहां से निकाला। जिससे बस का पहिया युवक के सिर पर चढ़ता हुआ निकल गया। घटना से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चालक बस लेकर फरार हो गया। तभी वहां खड़े कुछ लोगों ने युवक को खून से लथपथ पड़े देखा तो वह पास गए और देखा कि युवक मर चुका है। जिस पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची , और शव की शिनाख्त कराई। सूचना मिलने पर मृत युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचैली भेज दिया। मृत युवक के भाई ने बताया कि उसका भाई सैलून में नाई का काम करता था , और शराब का आदि था। बताया कि अभी एक महीने पहले ही उसके पिता की भी एक बीमारी के चलते मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो था।
More Stories
कुशीनगर6अगस्त25*विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता जी को जन्मदिन की बधाई।
रोहतास6अगस्त25*जिला परिवहन कार्यालय में 2.करोड़ से अधिक का गबन, एफआईआर दर्ज*
पटना:6अगस्त25* तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को अपनी टीम तेज प्रताप यादव के साथ पांच पार्टियों के गठबंधन का एलान किया।*