औरैया 02 नवम्बर *प्रस्तावित 6 नवम्बर को जिले में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन*
*डीएम ने मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम स्थल व बरमूपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का किया निरीक्षण*
*औरैया।* उ० प्र० के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का शनिवार 6 नवम्बर को प्रस्तावित औरैया भ्रमण कार्यक्रम को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने अपर जिला अधिकारी रेखा एस चौहान, वनाधिकारी सुंदरेशा, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव, समस्त एसडीएम, तहसीलदार आदि अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जी का यह दौरा काफी अहम है इसलिए इससे संबंधित सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाए। तैयारियों में कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए। मुख्यमंत्री जी की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल की पूरी तरह से साफ सफाई पेयजल, शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था आदि कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि अब कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा।उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जी के दौरे को लेकर सभी अधिकारी अपने दायित्व का पूरी तरह से निर्वहन करें। किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही न बरती जाए अन्यथा सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैठक में मौजूद अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जी के हाथों से प्रमाण पत्र वितरित करवाने हेतु अभी से सारी तैयारियां पूरी कर ली जायें। बैठक से पहले जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, वनाधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम आदि के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
More Stories
भागलपुर13जनवरी25*असामाजिक तत्वों ने शिवमंदिर प्रांगण में फेंका मांस का टुकड़ा,
भागलपुर13जनवरी25*लड़की की साथ किया 03 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म
भागलपुर13जनवरी25*चोरी का आरोप लगाकर बिस्किट व्यवसायी ने नाबालिक को पीटा*