December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 02 नवम्बर *कोरोना को पीछे छोड़ बाजारों में बढ़ी रौनक जमकर हुई खरीददारी*

औरैया 02 नवम्बर *कोरोना को पीछे छोड़ बाजारों में बढ़ी रौनक जमकर हुई खरीददारी*

औरैया 02 नवम्बर *कोरोना को पीछे छोड़ बाजारों में बढ़ी रौनक जमकर हुई खरीददारी*

*जनपद के बाजारों में धनतेरस को ग्राहकों की संख्या में हुआ भारी इजाफा*

*औरैया।* बीते 2 वर्षों से कोरोना के चलते बाजारों की रौनक गायब हो गई थी। धीरे – धीरे कोरोना से आम जनमानस को निजात मिली। इसके अलावा व्यापारियों व दुकानदारों की ग्राहकी भी बढी है। जिसके चलते दुकानदार उत्साहित हैं। मंगलवार को धनतेरस के अवसर पर खरीददारी के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी। जिसके चलते बाजारों में जाम का नजारा देखने को मिला। वही विभिन्न दुकानों पर ग्राहक अपनी आवश्यकता का सामान खरीद रहे थे। जनपद के औरैया समेत विभिन्न कस्बों में धनतेरस पर जमकर बिक्री हुई। ग्राहक त्योहारी सामान के अलावा इलेक्ट्रॉनिक सामान तथा दो पहिया वाहन एवं सोने-चांदी के आभूषण एवं सिक्के खरीदते रहे। देर रात तक बाजारों में चहल-पहल बनी रही।
पिछले दो सालों से कोरोना के चलते आम जनमानस से लेकर श्रमिक , मजदूर , किसान , व्यापारी , दुकानदार आदि का कारोबार थप्पड़ गया था , जिसके चलते रोजी रोटी कमाने के लिए भारी जद्दोजहद का सामना करना पड़ा , दुकानदारों एवं व्यापारियों के सामने विकट समस्या खड़ी हो गई थी। कोरोना से निजात मिलने के बाद बाजारों में भी महंगाई की मार के कारण बाजार फीके ही चल रहे थे। अपेक्षित खरीददारी नहीं होने के कारण व्यापारी व दुकानदार हतोत्साहित थे , लेकिन धनतेरस के अवसर पर कोरोना काल के बाद दीपावली के त्यौहार पर ग्राहकों की भारी भीड़ पहुंची। जिसमें बाजारों की सड़कों एवं मेंन मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रही। बाजारों में ग्राहकों ने गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां तथा स्टील , पीतल , तांवा व सिल्वर आदि बर्तन खरीदे , वहीं कुछ लोगों ने आकर्षक रंग बिरंगी इलेक्ट्रॉनिक झालरे व साज सज्जा का सामान व फर्नीचर खरीदा। जबकि सामर्थवान लोगों ने सोने-चांदी के आभूषण एवं सोने व चांदी के सिक्के खरीदे। इसके साथ ही कुछ ग्राहकों ने हाईवे रोड स्थित हीरो होंडा , सुजुकी एजेंसी के अलावा अन्य एजेंसियों पर दो पहिया वाहन खरीदे। शहर के होमगंज बाजार , लेडीज बाजार , गौशाला रोड , संजय मार्केट समेत मिठाई की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई। इसके अलावा जनपद के कस्बा दिबियापुर, ककोर , कंचौसी , सहायल , सहार , बेला , एरवाकटरा , बिधूना , कुदरकोट , रुरुगंज, अछल्दा , फफूंद , अटसू , अजीतमल , बाबरपुर , मुरादगंज , आयाना आदि कस्बों में भी धनतेरस पर भारी खरीदारी होने की समाचार प्राप्त हुए हैं।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.