औरैया 02 दिसम्बर *डिप्टी एडवाइजर नीति आयोग व साइंटिस्ट जल शक्ति मंत्रालय का दो दिवसीय भ्रमण*
*निरीक्षण के दौरान खामियां पाए जाने पर दिए कार्रवाई के निर्देश*
*औरैया।* डिप्टी एडवाइजर नीति आयोग हर्षित मिश्रा व साइंटिस्ट जलशक्ति मंत्रालय सुजात्रो राय चौधरी व उनकी टीम द्वारा दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान चैकडैम, प्राथमिक विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय, अमृतसर सरोवर आदि के साथ-साथ वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। उक्त द्वय अधिकारियों ने सर्वप्रथम लघु सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित दो चैकडैम भौसान एवं गढ़ा मानिकचंदपुर का निरीक्षण किया। इसके पश्चात वह विकास खण्ड औरैया के प्राथमिक विद्यालय भैरोपुर, नैभरपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय चौकी, पढ़रिया का निरीक्षण किया।
इस दौरान भैरोपुर प्राथमिक विद्यालय मौके पर बंद पाया गया, कुछ इंतजार के बाद 10:30 बजे प्रधानाध्यापक व दों शिक्षकों द्वारा विद्यालय का ताला खोला गया, परंतु दों शिक्षिका अमोश कुमारी व प्रेमलता अनुपस्थित रही। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय चौकी में सहायक अध्यापिका नीतू त्रिपाठी व पूर्व माध्यमिक विद्यालय पढ़रिया में प्रीति त्रिपाठी अनुपस्थित मिली। नोडल अधिकारी श्री मिश्रा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दिबियापुर के निरीक्षण के समय वहां की व्यवस्थाओं को सही पाया तथा शिक्षिकाओं की कमी पाए जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कमी पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।प्राथमिक विद्यालय बिरिया, कंपोजिट विद्यालय तुर्कीपुर व आंगनवाड़ी केंद्र तुर्कीपुर के निरीक्षण के दौरान वहां दी जाने वाली शिक्षा व्यवस्था को देखा उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण युक्त भोजन के साथ-साथ अच्छी शिक्षा भी उपलब्ध कराई जाए।नोडल अधिकारी हर्षित मिश्रा ने खानपुर फफूंद स्थित अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधान अशोक द्वारा अमृत सरोवर के संबंध में पूर्ण जानकारी दी गयी।नोडल अधिकारी नें अमृत सरोवर के पास वृक्षारोपण भी किया। इसके पश्चात टीम द्वारा गेल गांव स्थित वन विभाग द्वारा मियावाकी पद्धति से किए गये वृक्षारोपण का निरीक्षण कर सत्यापन किया गया तथा ग्राम भटपुरा विकास खण्ड भाग्यनगर में आधुनिक तरीके से की किए जा रहे मछली पालन कार्य को देखा और उसकी सराहना की।इस मौके पर भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी ,खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
दिल्ली05फरवरी25*आज की चुनावी वोटिंग की लोगों की मुंह जवानी सर्वे रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार5फरवरी25* ऑपरेशन मुस्कान के तहत 51 मोबाइल उनके स्वामी को सुपुर्द।
पूर्णिया बिहार 5फरवरी25* एक गांजा तस्कर को 380 ग्राम गांजा साथ गिरफ्तार।