October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 02 जून *टूटा विद्युत पोल हो सकता बड़ा हादसा*

औरैया 02 जून *टूटा विद्युत पोल हो सकता बड़ा हादसा*

औरैया 02 जून *टूटा विद्युत पोल हो सकता बड़ा हादसा*

*फफूंँद,औरैया।* कस्बे के मोहल्ला कटरा मनेपुर को जाने वाली मुख्य सड़क पर विद्युत पोल टूट गया है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
कस्बे के कटरा मनेपुर जाने वाली सड़क पर एक गेस्ट हाउस के नजदीक सड़क किनारे लगा सीमेंटेड विद्युत पोल दो माह पहले किसी वाहन की टक्कर से नीचे से टूट गया था। गनीमत रही कि पोल विद्युत केबिल के सहारे टिका रहा जिससे वह नीचे नही गिरा। मोहल्ले के लोगों की सूचना पर पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारियों ने जल्द ही उसे बदलने का भरोसा दिया, लेकिन दो महीने बीतने के बाद भी उसे बदला नही गया।पोल कभी भी सड़क या नजदीक के मकान पर गिरने से हादसा होने की आशंका बनी हुई है। कस्बा निवासी समाजसेवी कबीर सेना के प्रांतीय संयोजक बेंचेलाल कोरी ने जल्द ही पोल को बदलने की मांग की है।

Taza Khabar