October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 02 जून *क्रिकेट में भविष्य तराशने के लिए मेहनत करें-सोनू मिश्रा*

औरैया 02 जून *क्रिकेट में भविष्य तराशने के लिए मेहनत करें-सोनू मिश्रा*

औरैया 02 जून *क्रिकेट में भविष्य तराशने के लिए मेहनत करें-सोनू मिश्रा*

*सहायल में क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर किया शुभारंभ*

*दिबियापुर,औरैया।* सहायल में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ भाजपा मंडल मंत्री एवं उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन के जिला उपाध्यक्ष सोनू मिश्रा ने फीता काटकर व बाल खेलकर किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सोनू मिश्रा ने कहा कि प्रतिभाएं गांवों से खूब निकलती हैं। क्षेत्र के युवाओं को जो मौका मिला है, उसका पूरा लाभ उठाएं। क्रिकेट में भविष्य तराशने के लिए मेहनत करें। उन्होंने कहा कि मदद की भावना से ही क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा।
लहरापुर रोड सहायल में जय मां क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में विशाल क्रिकेट प्रतियोगता का आयोजन हो रहा है जिसमे विजेता को 25 हजार और उप विजेता को 15 हजार इनाम रखा गया है। जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस मौके पर मुरारी कुशवाह , संकुल तिवारी, रोहित कुशवाह, दिलीप कुशवाह, दीपू कुशवाह, नरेंद्र कुशवाह आदि लोगो ने मुख्य अतिथि का मालार्पण कर स्वागत किया।

Taza Khabar