औरैया 02 जून *कलश यात्रा के साथ श्रीमदभागवत कथा का हुआ शुभारंभ*
*फफूँद,औरैया।* कस्बा के मुरादगंज तिराहे पर स्थित मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर पर भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ बुधवार को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। बैंडबाजों पर बज रही धुनों से वातावरण भक्तिमय हो गया। महिलाऐ पीत वस्त्र धारण कर मंगलाचरण कल रही थी।
सात दिवसीय भागवत कथा समारोह के पहले दिन राष्ट्रीय कथा व्याय पंडित प्रदीप महाराज के सानिध्य में विधि-विधान के साथ वेदी पूजन किया गया। तत्पश्चात मंदिर से भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें शामिल पीतांबर धारी महिलाएं मंगल कलश सिर पर धारण कर प्रभु का गुणगान करते हुए चल रही थी। कलश यात्रा कस्बा के मुख्य मार्गों से होते हुए ख्यालीदास मन्दिर, महावीर धाम, अस्थल मन्दिर, शिव मन्दिर, राम जानकी मन्दिर होती हुई वापस मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। कथा व्यास आचार्य पंडित प्रदीप महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत के अनुसरण से भक्त का कल्याण होता है, और जीवन में सुख व शांति का अनुभव होता है। श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने का अवसर बडे़ ही सौभाग्य से प्राप्त होता है। आयोजक महान्त प्रेम दास महाराज ने कस्बा व क्षेत्र के लोगो से अधिक से अधिक संख्या में आकर कथा श्रवण करने की पुरजोर अपील की है।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*