July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 02 अक्टूबर *राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर पुलिस लाइन में हुआ कार्यक्रम*

औरैया 02 अक्टूबर *राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर पुलिस लाइन में हुआ कार्यक्रम*

औरैया 02 अक्टूबर *राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर पुलिस लाइन में हुआ कार्यक्रम*

*औरैया।* विश्व में शांति के प्रतीक के रूप में देखे जाने वाले एवं भारत की स्वाधीनता में अहम भूमिका निभाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 153वें जन्मदिवस पर एवं भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री एवं सादगी के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री जी के 118 वें जन्म दिवस पर आज 02 अक्टूबर 2022 को पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन औरैया में महात्मा गांधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण कर माल्यापर्ण किया गया एवं गार्द द्वारा सलामी दी गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को देश की आजादी और राष्ट्रीय एकता की रक्षा करने, और भी मजबूत बनाने के कार्य में तन, मन से योगदान करने व सदैव अहिंसा का पालन करते हुए समस्त विवादों को शांतिपूर्वक और संवैधानिक उपायों द्वारा हल करने की शपथ दिलायी गयी। तत्पश्चात औरैया पुलिस के समस्त चतुर्थ वर्ग के कर्मचारीगण जो निरन्तर अपने कार्यों से पुलिस विभाग की सेवा कर रहें हैं, उन्हें पुलिस कप्तान द्वारा उपहार भेंट किये गये। इस मौके पर रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहें।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.