May 14, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 01 मई *मजदूर दिवस पर अमृत सरोवर का हुआ भूमि पूजन*

औरैया 01 मई *मजदूर दिवस पर अमृत सरोवर का हुआ भूमि पूजन*

औरैया 01 मई *मजदूर दिवस पर अमृत सरोवर का हुआ भूमि पूजन*

*श्रमिकों को खिलाई गयी मिठाई , मनरेगा में 100 दिन काम करने वाले मजदूरों को दिए गए प्रशास्ति पत्र*

*बिधूना,औरैया।* रविवार को मजदूर दिवस पर जहाँ विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत भिखरा व सिरयावाँ में अमृत सरोवर तालाबों का भूमि पूजन किया गया, वहीं मनरेगा मजदूरों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गये। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी जितेन्द्र बाबू यादव एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श ठाकुर ने मजदूरों को मिठाई खिलाई। भूमि पूजन के बाद विकास खंड कार्यालय पर 100 दिन मजदूरी करने वाले मनरेगा मजदूरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मजदूर दिवस पर विकास खंड बिधूना की ग्राम पंचायत भिखरा व सिरयावा में क्षेत्र पंचायत निधि से बनने वाले अमृत सरोवर तालाबों का समारोह पूर्वक भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के दौरान भिखरा में तालाब की खुदाई करने वाले 25 एवं सिरयावा में तालाब की खेदाई करने वाले 15 मजदूरों को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श सेंगर एवं खंड विकास अधिकारी जितेन्द्र बाबू यादव ने अपने हाथों से मिठााई खिलाकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर दोनों गांवों में एडीओ पंचायत सुनील कुमार वर्मा, प्रधान उदयभान व भिखरा ग्राम पंचायत की प्रधान चिंतावती, ग्राम पंचायत अधिकारी अरविन्द्र कुमार, शशिकान्त मिश्रा, विमलेश यादव रोजगार सेवक रवि सेंगर , प्रधान प्रतिनिधि ब्रजेश शाक्य के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।तालाबों के भूमि पूजन के बाद विकास खंड कार्यालय में आयोजित समारोह में मनरेगा में 100 दिन काम करने वाले 50 मजदूरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यहां पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श सेंगर व खंड विकास अधिकारी जितेन्द्र बाबू यादव ने सभी मजदूरों को प्रशास्ति पत्र प्रदान कर उन्हें जलपान कराया। उन्होंने कहा मनरेगा योजना से जहाँ गाँव के लोगों का पलायन रुका है, वहीं गाँव के लोगों को गाँव में ही काम मिलने से उनके आर्थिक सामाजिक जीवन में सुधार आया है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श सेंगर ने कहा मनरेगा से गाँव के विकास को गति मिली है और लोगों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। इस अवसर पर एडीओ पंचायत सुनील कुमार वर्मा, एडीओ आई एस बी मयंक यादव , विमलेश कुमार आदि के अलावा ब्लाक कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author