औरैया 01 मई *जयपुरिया स्कूल दिबियापुर में हुआ ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन*
*औरैया।* सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल दिबियापुर में रविवार को पैरंट ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसका मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को विद्यालय के सभी अध्यापकों व विद्यालय की शैक्षिक व परीक्षा नीतियों से अवगत कराना रहा। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन सर शिव प्रसाद यादव जी ने कहा कि बचपन से ही हर बच्चे के जीवन में नई उमंगे एवं नई ऊंचाइयों आकार लेना शुरू हो जाती हैं। बच्चे के व्यक्तित्व के विकास में स्कूल का प्रमुख योगदान होता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा व्यवस्था प्रदान कराना ही जयपुरिया स्कूल का उद्देश्य है। वही स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ पंकज शर्मा ने शिक्षण विधि एवं सुविधाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। जयपुरिया शिक्षण समूह की प्रतिनिधि तापसी डे ने स्कूल की कार्यप्रणाली, छात्र-छात्राओं की मूल्यांकन विधि सहित तमाम जानकारियां प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी। प्रधानाचार्य डॉ पंकज शर्मा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अभिभावकों का अभिवादन किया।

More Stories
पटना30अक्टूबर25*बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के मैनिफेस्टो तथा श्री राहुल गाँधी जी द्वारा जातिगत जनगणना के लिए किए प्रयासों पर मीडिया से गहलोत जी से बातचीत :
लखनऊ30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
Unnao30अक्टूबर25*उन्नाव के पशुपालन विभाग में एक पर गाज, दो पर रहम निष्पक्षता पर उठे सवाल*