औरैया 01 नवम्बर *वैदिक विज्ञानी खोज प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम चरण संपन्न*
*दिबियापुर,औरैया।* वैदिक इण्टर कालेज दिबियापुर में वैदिक साइंस क्लब के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के डेढ़ सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विजय और वैदिक साइंस क्लब के समन्वयक मोहित सिंह ने बताया कि वैदिक विज्ञानी खोज प्रतियोगिता के प्रथम चरण की क्विज प्रतियोगिता संपन्न हुई इसके बाद द्वितीय चरण में विज्ञान मॉडल एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता 9 नवंबर को आयोजित होगी जिसमें बच्चे विज्ञान संबंधी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे । तत्पश्चात दोनों चरणों के शीर्ष गुणांक के छात्र छात्राओं को विश्व विज्ञान दिवस 10 नवम्बर के उपलक्ष्य में दिनांक 12 नवंबर को पुरस्कृत किया जाएगा । मोहित सिंह ने बताया कि इस क्विज प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक के 75 बच्चों ने जबकि सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के 80 बच्चों ने हिस्सा लिया ।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक हर्षवर्धन, सुशील कुशवाहा, अमीनुद्दीन, जितेंद्र अवदेश राजपूत, अजय, राजीव, संजय आदि ने महत्वपूर्ण योगदान किया।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान