औरैया 01 नवम्बर *टीबी मरीजों को सरकार दे रही प्रतिमाह 500 रुपया, मुफ्त जांच व दवाई की सुविधा*
*सीएचसी दिबियापुर में गेल के सौजन्य से टीवी वैन ने लगभग 70 जांचे की ,जिसमे 16 लोग टीवी के मरीज पाए गए*
*दिबियापुर,औरैया।* टीबी रोग को लेकर कुछ लोगों में कुछ गलत धारणा बनी हुई है कि यह बीमारी लाइलाज है और इसका कोई इलाज नहीं है जबकि ऐसा नहीं है। यदि टीबी के लक्षणों की पहचान कर उचित उपचार हो तो यह बीमारी आसानी से ठीक हो सकती है। टीबी मरीजों के लिए सरकार द्वारा अनेकों सुविधाएं दी जा रही हैं, जिसमें निशुल्क जांच एवं निशुल्क दवाईयों के अलावा 500 रुपए प्रतिमाह देने का प्रावधान शामिल है टीबी मरीज को पांच सौ रुपए प्रति माह की राशि इस लिए दी जाती है कि उस पैसे से उचित आहार ले सके। यह सुविधा ऐसे टीबी मरीजों को दी जातो है जो अपने जिले के सरकारी अस्पताल में अपना रजिस्ट्रेशन कराये हों और उनका इलाज वहां चल रहा हो। सीएचसी अधीक्षक दिबियापुर डॉक्टर जितेंद्र यादव ने बताया कि यदि टीबी रोग की शुरुआती लक्षणों की पहचान की जाए तो इसको जल्दी ठीक किया जा सकता है। सीने में दर्द रहना, लंबे समय से खांसी होना या खांसी के साथ खून का आना, थकावट महसूस करना, बुखार आना, भूख न लगना, रात में पसीना आना, अचानक वजन कम होना एवं सांस फूलना आदि टीबी के मुख्य लक्षण हैं। उन्होंने कहा कि यदि इनमें से कोई भी लक्षण लोगों में दिखाई दे तो एक बार टीबी की जांच जरूर करवा लें। वहीं सोमवार को गेल के सौजन्य से सीएचसी दिबियापुर में आई टीबी की ओवी वैन की टीम ने लगभग 70 जांचे की जिसमे 16 लोग टीवी के मरीज निकले है । सुपरवाइजर रवि गुप्ता ने बताया कि यह ओवी वैन गेल गांव से सम्बंधित 15 दिनों से हर गांव में जाकर जांचे की जा रही है। वही रिपोर्ट मिलने के वाद सरकारी अस्पताल में निःशुल्क जांचे व फ्री दवा लेकर सुविधाओ का लाभ उठाएं । उन्होंने बताया कि टीबी के मरीजों के लिए सरकारी अस्पतालों में ईलाज के दौरान सारी सुविधाएं मुफ्त प्रदान की जाती है। टीबी से संबंधित सभी प्रकार की जांच मुफ्त की जाती है। साथ ही टीबी की दवाइयां भी मरीज को मुफ्त में दिया जाता है। इसके अलावा टीबी से ग्रसित मरीज को प्रतिमाह 500 रुपये भी दिए जाते हैं।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान