औरैया 01 नवम्बर *गुरुजनों को याद कर भावुक हुए पूर्व छात्र नीरज यादव*
*बिधूना औरैया।* सोमवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिधूना के पूर्व छात्र भारतीय रेलवे में चीफ सिग्लन ऐंड टेलीकॉम इंजीनियर नीरज यादव का विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय सेंगर ने स्वागत किया। इस अवसर पर अपने गुरुजनों को याद कर नीरज यादव भावुक हो गये। नीरज ने इसी विद्यालय से कक्षा आठ तक की शिक्षा प्राप्त कर उच्च शिक्षा (एम टीईटी) प्राप्त की। वर्तमान में नीरज यादव भारतीय रेलवे में प्रथम श्रेणी अधिकारी पद पे प्रयागराज में सेवारत हैं। नीरज यादव मूल रूप से बिधूना के निकट ग्राम पुर्वा उम्मेद के निवासी हैं एवं तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। इनके पिता यदुनाथ सिंह यादव भी प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त हो कर इस समय गांव में रहकर वहां के बच्चों को जहाँ निःशुल्क शिक्षा दे रहे हैं , वहीं खेती किसानी में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। नीरज यादव ने कोरोना काल के दौरान अगस्त 2020 में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिधूना के फेसबुक पेज से इस विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह से संपर्क किया और इस विद्यालय के पूर्व छात्र होने की जानकारी दी। अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा कि उनको इस संस्था के पूर्व गुरुओं द्वारा दी गयी। शिक्षा के कारण ही भारतीय रेलवे में अधिकारी पद पे आसीन होने का सौभग्य मिला। उन्होंने सितंबर माह में विद्यालय एवं विद्यालय के छात्रों को कम्प्यूटर विषय की पढ़ाई के लिए एक कंप्यूटर सेट भी अपनी तरफ से पूर्व माध्यमिक विद्यालय को दान किया था तभी प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह द्वारा उन्हें विद्यालय में आने का निमंत्रण दिया गया था ।
सोमवार को बिधूना आने पर वह अपनी दोनों बेटियों को साथ में लेकर विद्यालय में आये और कक्षाओं में जाकर बच्चों से मिले एवं विद्यालय परिसर का निरीक्षण भी किया। विद्यालय में कप्यूटर लैब, प्रयोगशाला,पुस्तकालय, क्रीड़ा स्थल एवं भोजनालय जैसी सुविधाओं से सुसज्जित विद्यालय को देखकर वह बहुत खुश हुए। विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों से बात की और उनको मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सिंह सेंगर द्वारा नीरज यादव को एक किताब भेंट कर उनका संस्था के प्रति लगाव एवं कंप्यूटर सेट देने के लिए धन्यवाद दिया। नीरज यादव ने भविष्य में भी इस विद्यालय को हर संभव सहयोग देने की बात कही और अपने सहपाठी पूर्व छात्रों से मिल कर इस विद्यालय को यथासंभव संसाधन उपलब्ध कराने के लिए भी मुहीम चलाने का अस्वासन दिया गया।
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें