औरैया 01 जून *नवनिर्मित शिव मंदिर में हुई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा,आज भंडारा होगा*
*दिबियापुर,औरैया।* जमुहां संघ के सामने स्थित नवनिर्मित स्थित मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हुई। बुधवार को यज्ञाचार्य राघवेंद्र शुक्ला ने मूर्तियों का पूजन विधि विधान से करवाकर मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति का कार्यकम सम्पन्न कराया। यजमान अमित शुक्ला ने बताया कि शिव मंदिर में शिव परिवार, दुर्गा जी, राधा कृष्ण, हनुमान जी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई , वहीं बुधवार रात को देवी जागरण होगा व गुरुवार को भंडारे का आयोजन होगा। इससे पूर्व प्रथम दिन मूर्तियों का पूजन कर मूर्तियों को लेकर नगर के प्रमुख रास्तों पर शोभा यात्रा निकाली गई थी व वेद मंत्रों के बीच जल आदि अधिवास महास्नान,गणेश पूजन हुआ था। शोभायात्रा में शामिल भक्तजनों ने मंगल गीत गाए। इस अवसर पर ज्ञानवती शुक्ला, शिल्पा शुक्ला, अखिलेश व कमलेश बाजपेई, विवेक व मोहित दीक्षित , नीतू द्विवेदी, स्वीटी द्विवेदी , राजकुमार मिश्रा, विकास अवस्थी आदि मौजूद रहे।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*