औरैया 01 जून *दिव्यांग व्यक्ति की हत्या में वांछित पत्नी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल*
*दिबियापुर,औरैया।* पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन मे अपराध व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्र व उनकी टीम द्वारा बीते 8 मार्च 2021 को मृतक दिव्यांग अमित की हत्या के सम्बन्ध मे बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मृतक की पत्नी प्रीति ग्राम कुतुवापुर थाना कोतवाली हरदोई जनपद हरदोई को गुन्जन तिराहा से गिरफ्तार किया। अभियुक्ता को उपरोक्त मुकदमे मे गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गयी व उसे पति की हत्या के मामले में जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्ता प्रीति से पूछताछ करने पर बताया गया कि मेरा पति दिव्यांग था तथा शराब पीने का आदी था जो आय दिन शराब के नशे मे मेरे साथ मारपीट करता था। बीते 8 मार्च 2021 को मेरे पति ने शराब के नशे मे मेरे साथ मारपीट की तथा नशे मे होने के कारण वह जमीन पर गिर गया इस मौके का फायदा उठाकर मेरे द्वारा पति के गले मे पडे गमछे से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा, उ0 नि0 कालीचरन , म0 उ0 नि0 नीरज शर्मा आदि है ।
More Stories
प्रयागराज12जुलाई25*पुर्नप्राप्त जन्मोत्सव पर मंत्री नन्दी ने कृतज्ञता के साथ भगवान भोलनाथ को किया नमन*
मिर्जापुर: 12जुलाई 25 *भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करने वाले भू-माफियाओं में मचा हड़कंप*
मिर्जापुर: 12जुलाई 25 *सावनी फुहार में कजरी महोत्सव* मनाकर सावन माह का जोरदार स्वागत किया