औरैया 01 जून *चोरों ने लाखों के जेवर व नकदी की पार
*एक चोर को दबोचा अन्य साथी फरार*
*फफूंँद दिबियापुर रोड पर बाइक एजेंसी में चोरी की घटना को दिया अंजाम*
*फफूंँद,औरैया।* कस्बे के फफूंँद दिबियापुर मुख्य रोड पर स्थित एक बाइक एजेंसी के पिछले दरवाजे से घुसे चोरों ने ऊपरी मंजिल पर रह रहे एजेंसी मॉलिक के कमरे में रखी सेफ खोलकर चौदह लाख के जेवर और नगदी चौरासी हजार की पार कर दी। आवाज सुनकर उठे एजेंसी मॉलिक ने एक चोर को दबोच लिया। जिसके पास एक हार और नकदी मिली, जबकि उसके साथी जेवर अन्य जेवर व नकदी लेकर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस चोर को थाने ले गयी। पीड़ित ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है।
फफूंँद कस्बे के दिबियापुर रोड पर पाता चौकी क्षेत्र के गांव राजा का पुरवा निवासी अनुज कुमार की टीवीएस बाइक की एजेंसी है। एजेंसी की ऊपरी मंजिल पर वह अपनी पत्नी व डेढ़ वर्षीय बेटी के साथ रहते हैं।एजेंसी की निचली मंजिल पर पीछे भी गेट लगा हुआ है, जहां लोहे के जाल पर शीशा लगाने का काम चलने की बजह से गेट और शीशा फ्रेम के बीच कुछ जगह छूटी हुई है। मंगलवार रात चोरों के गैंग ने धावा बोलते हुए पीछे के गेट की खाली जगह से अंदर घुस गए और कमरे में रखी अलमारी खोलकर साढ़े चौरासी हजार रुपये व लगभग 14 लाख के जेवरात चोरी कर लिए खत पट की आवाज सुनकर गृह स्वामी जाग गया। और एक चोर को पकड़ लिया पकड़े गये चोर ने अपना नाम योगेश उर्फ विवेक पुते दयाराम राजपूत निवासी केशमपुर बताया। तत्काल पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुच गई और पकड़े गये युवक को थाने लेकर आई जहां पर पूंछतांछ की, तथा उसके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए दविश शुरू कर दी। गृह स्वामी में थाने में तहरीर दी है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि जांच की जारही है पकड़े गये युवक से पूछ ताछ जारी है जल्द ही घटना का खुलाशा कर दिया जाएगा।

More Stories
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न