औरैया 01 अप्रैल* नायब तहसीलदार क्षेत्र बिधूना प्रकाश चौधरी द्वारा हवन और पूजा का अनादर किया कहा गया पूजा क्या होती है हवन क्या होता है।
संवाददाता – सत्यप्रकाश बाजपेई की खास रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
औरैया 01 अप्रैल* साथियों जैसा कि अवगत कराना है कि आज विदाई समारोह एवं सम्मान समारोह रामचरितमानस का समापन हुआ है जिस के उपलक्ष में हवन चल रहा था जिसमें नायब तहसीलदार क्षेत्र बिधूना प्रकाश चौधरी द्वारा हवन और पूजा का अनादर किया कहा गया पूजा क्या होती है हवन क्या होता है अभी बापस आओ हवन छोड़कर संबंधित संग्रह सेवक सूरज को मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां दी और बर्खास्त करने की धमकी दी मोबाइल का लोड स्पीकर खुला हुआ था सूरज ने मुझे मोबाइल दिया जिसमें मुझसे वार्ता की जिसमें नायब तहसीलदार द्वारा मुझसे भी कहा तुम कौन होते हो मुझसे बात करने बाले मेने कहाआप बात कैसे करते है सर बोले मे ऐसे ही बात करता हू मैने कहा हवन हो रहा है वोले हवन क्या होता है आस्था क्या होती है भगवान क्या होता है और बहुत ही ईश्वर को अपशब्द बोला गया मैं जिलध्यक्ष औरैया अमीन संघ होने के नाते ईश्वर की आस्था पर खिलवाड़ करने वाले अधिकारी की घोर निंदा करता हूं जब तक नायब तहसीलदार प्रकाश चौधरी द्वारा ईश्वर को अपमानित किया गया उक्त नायब के खिलाफ विधिक कार्रवाई नहीं होती है कोई भी अमीन और अनुसेवक कार्य नहीं करेगा।
अमीन संघ जिन्दाबाद
जय संघ। जय भारत
अनूप बाजपेयी
जिलाध्यक्ष
राजस्व संग्रह अमीन संघ
जनपद औरैया
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।