July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया ०३ फ़रवरी* यूपी आजतक से खास ख़बरें

औरैया ०३ फ़रवरी* यूपी आजतक से खास ख़बरें

[5:53 PM, 2/3/2022] Ram Prakash Sharma News: बलात्कार करने वाले दोनों युवक गिरफ्तार,भेजा जेल

फफूंद,औरैया। थाना क्षेत्र के एक गांव में पढ़ कर रात्रि में घर जा रही एक युवती से दो लड़कों ने पकड़ कर प्लाट पर ले जाकर के छेड़छाड़ करने के बाद बलात्कार किया था। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवको की तलाश शरू कर दी थी। गुरुवार की भोर सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
बुधवार को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासीनी एक युवती ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मंगलवार की रात्रि में अपने प्लाट पर पढ़ने गई हुई थी। पढ़ाई करके वापस घर जा रही थी। जैसे ही रास्ते मे पहुचे तभी गांव के ही दो युवक आये और पीछे से पकड़ लिया तथा मुह बन्द करके हमको अपने प्लाट पर ले गये जहां पर मुह में कपड़ा बांध कर के हमारे साथ बलात्कार किया। तथा कहा कि अगर तुमने कही इस बात को कहा तो तुमको जानसे मार देंगे। पीड़िता ने सारी घटना अपने परिवार को बताई और पीड़िता को परिवार के लोग थाने लेकर गये थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को डाक्टरी परीक्षण हेतु भेज दिया है। तथा आरोपित युवको की तलाश शुरू कर दी थी।
गुरुवार की भोर सुबह फफूंद थानाध्यक्ष जितेंद्र सिह ने मुखबिर सूचना पर मुढ़ी अड्डा रोड से आरोपित दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
[5:53 PM, 2/3/2022] Ram Prakash Sharma News: दुकान के सामने वाहन खड़े होने की दुकानदार परेशान

अजीतमल,औरैया। बाबरपुर कस्बे में जैन की पुलिया के पास डग्गामार ई-रिक्शा और ऑटो वालों ने दुकानों के सामने रिक्शा खड़े करके ग्राहकों का आवागमन बंद कर दिया। उपरोक्त डग्गामार वाहन चालक दुकानदारों के मना करने के बाद भी नहीं हटाते हैं। दुकानदारों ने पुलिस पर कार्रवाई करने की बात कही तो उसमें पुलिस वाले भी कुछ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। दुकानदारों का आरोप है कि डग्गामार की वजह से दुकानदारी में दिक्कत हो रही है, और पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है।
[5:53 PM, 2/3/2022] Ram Prakash Sharma News: निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों को अनदेखा कर रहा प्रशासन

औरैया। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों को अनदेखा कर प्रशासन द्वारा दंपतियों की ड्यूटी जिले में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में लगा दी है। इसको लेकर बड़ी संख्या में दंपति अधिकारियों के पास किसी एक की ड्यूटी कटवाने को लेकर चक्कर लगाने को मजबूर हैं। जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की संख्या ज्यादा है। जिसमें बहुत से शिक्षक दंपति सरकारी सेवा में हैं। घर में दोनों लोगों की चुनाव ड्यूटी लग जाने के कारण अब उन्हें बच्चों के रखरखाव व घर की अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में समस्या उत्पन्न हो रही है।
आपको बताते चलें कि निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव में कर्मिक दंपति में से किसी एक की ड्यूटी लगाने के निर्देश हैं। जिले में तमाम ऐसे मामले हैं, जहां इन निर्देशों की अनदेखी हुई है। इतना ही नहीं जब शिक्षक दंपति ने ड्यूटी कटवाने की कोशिश की तो उन्हें यह कहकर वापस भेज दिया गया, कि ऐसी कोई गाइडलाइन नहीं है। अब किसी दंपति के सामने छोटे बच्चे की देखभाल तो किसी के सामने बूढ़े माता-पिता की देखभाल की समस्या है। इसे लेकर दंपतियों का कहना है कि किसी एक की ड्यूटी चुनाव से हटाई जानी चाहिए। फिलहाल अधिकारियों पर शिक्षक दंपतियों की इन समस्याओं को कोई असर होता नहीं दिख रहा है। परेशान कर्मचारी ड्यूटी हटवाने के लिए विभागीय चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं। अब देखना यह ऐसे दपंती को चुनाव डयूटी से छूट मिलती है या अधिकारियों द्वारा आयोग द्वारा जारी आदेश को नजर अंदाज कर दिया जाता है। इस संबंध में जानकारी लेने पर अतिरिक्त उप जिलाधिकारी रमेश चंद्र से दूरभाष के माध्यम से जानकारी चाही, जिस पर उनका मोबाइल नम्बर कवरेज क्षेत्र से बाहर बताया रहा।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.